Book Title: Haribhadra ke Prakrit Katha Sahitya ka Aalochanatmak Parishilan
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Research Institute of Prakrit Jainology & Ahimsa Mujjaffarpur

Previous | Next

Page 436
________________ ४०३ (१३) कथावस्तु में रोचकता, संभाव्यता और मौलिकता इन तीनों गुणों का यथेष्ट रूप में संयोजन | (१४) दुहरे कथानकों के संयोग द्वारा कथा के मूलभाव का सम्प्रसारण । (१५) समवाही कथानकों के साथ क्रमबद्ध कथानकों की योजना । (१६) संवादों की सरस और स्वाभाविक योजना द्वारा कथानक विन्यास की पटुता । (१७) वार्त्तालाप द्वारा घटनाओं की गतिशीलता । (१८) आदर्श और यथार्थ का संघर्ष और अन्त में आदर्श की प्रतिष्ठा । ( १९ ) कथा का आरम्भ, संवाद क्रिया या घटना द्वारा विकासोन्मुख होना । (२०) शील की महत्ता । (२१) निम्न और मध्यम श्रेणी के पात्रों के शील का उदात्तीकरण । (२२) आठवीं शताब्दी में प्रचलित रीति-रिवाज और सांस्कृतिक अंगों का विश्लेषण | (२३) क्रोध, मान, माया और लोभ के परिमार्जन द्वारा स्वस्थ प्राध्यात्मिक जीवन की प्रतिष्ठा । (२४) उपदेश या सिद्धान्त के साथ मनोरंजन का संयोजन । (२५) लक्ष्य की दृष्टि से आद्यन्त एकरूपता । (२६) पूर्व दीप्ति प्रणाली द्वारा जन्म-जन्मान्तरों की घटनाओं के स्मरण से पात्रों को आत्मकल्याण की प्रेरणा । (२७) हृदय को स्पर्श करने की क्षमता । मानसिक तृप्ति के साथ कथाएं हृदय पर भी प्रभाव डालने वाली हैं । ( २८ ) सूक्ति और लोकोक्तियों के द्वारा भाषा की सजीवता । (२९) भाषा में देशी शब्दों का समुचित प्रयोग । (३०) जैनधर्म के सिद्धान्तों के साथ शाक्तमत और भूत चैतन्यवाद के सिद्धान्तों का विनियोजन । (३१) समाज, दर्शन और साहित्य के अनेक रूपों की व्याख्या तथा समाज को सम्बन्ध में इनकी अपनी मान्यताएं । इस प्रकार हरिभद्र ने कथावस्तु, कथानक योजना, चरित्र श्रवतारणा, परिवेश नियोजन, संवादों की सरसता और स्वाभाविकता, जीवन दर्शन एवं संस्कृति विश्लेषण आदि सभी बृष्टियों से सफल और सुन्दर कथाएं लिखी हैं । दर्शन के समान इनके कथा ग्रन्थों में भी समाज - शास्त्र और मनोविज्ञान के सुन्दर सिद्धान्तों का समावेश हुआ है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462