Book Title: Bindu me Sindhu
Author(s): Hukamchand Bharilla, Yashpal Jain
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ ६८. भटकना श्रद्धा का दोष है और अटकना चारित्र की कमजोरी है। ६६. वस्तुतः बंधन की अनुभूति ही बंधन है । ७०. पवित्र कहते ही उसे हैं, जिसको छूने से छूनेवाला पवित्र हो जाए । ७१. भगवान आत्मा की बात समझाना, भगवान आत्मा के दर्शन करने की प्रेरणा देना, अनुभव करने की प्रेरणा देना, आत्मा में ही समा जाने की प्रेरणा देना ही सच्चा प्रवचन है । ७२. सम्यक् समझ बिना ग्रहण और त्याग संभव ही नहीं है । ७३. धार्मिक पर्व तो वीतरागता की वृद्धि करनेवाले संयम और साधना के पर्व हैं । ७४. अभाव का अनुभव करनेवाला असन्तुष्ट और अनुभव करनेवाला सन्तुष्ट नजर आता है। (१२) सद्भाव का

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41