________________
152 : अपश्चिम तीर्थकर महावीर, भाग-द्वितीय
अतएव अभय कुमार का हरण प्रथम चातुर्मास के पश्चात् ही समावित है चतुर्थ चातुर्मास मे तो वह राजगृह मे ही था।
तत्त्व तु केवलिगम्यम LXXIV विदेह
गंडक नदी का निकटवर्ती प्रदेश, विशेष कर पूर्वी भाग जो तिरहुत नाम से प्रसिद्ध है, पहले विदेह देश कहलाता था। इसकी प्राचीन राजधानी मिथिला और महावीर के समय की वैशाली थी। भगवान् महावीर इसी देश मे अवतीर्ण हुए थे।