Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 02
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 236
________________ समवाय प्र./१८० २३५ प्रकीर्णक समवाय [१८०] चन्द्रप्रभ अर्हत् डेढ़ सौ धनुष उंचे थे । आरण कल्प में डेढ़ सौ विमानावास कहे गये हैं । अच्युत कल्प भी डेढ़ सौ विमानावास वाला कहा गया है । [१८१] सुपार्श्व अर्हत् दो सौ धनुष ऊंचे थे । सभी महाहिमवन्त और रुक्मी वर्षधर पर्वत दो-दो सौ योजन उंचे हैं और वे सभी दोदो गव्यूति उद्वेध वाले हैं । इस जम्बूद्वीप में दो सौ कांचनक पर्वत कहे गये हैं । [१८२] पद्मप्रभ अर्हत् अढ़ाई सौ धनुष उंचे थे । असुरकुमार देवों के प्रासादावतंसक अढ़ाई सौ योजन उंचे कहे गये हैं । [१८३] सुमति अर्हत् तीन सौ धनुष ऊंचे थे । अरिष्टनेमि अर्हन् तीनसौ वर्ष कुमारखास में रह कर मुंडित हो अगार से अनगारिता में प्रव्रजित हुए । वैमानिक देवों के विमान प्राकार तीन-तीन सौ योजन उंचे हैं । श्रमण भगवान् महावीर के संघ में तीन सौ चतुर्दशपूर्वी मुनि थे । पाँच सौ धनुष की अवगाहनावाले चरमशरीरी सिद्धि को प्राप्त पुरुषों (सिद्धों) के जीवप्रदेशों की अवगाहना कुछ अधिक तीन सौ धनुष की होती है । [१८४] पुरुषादानीय पार्श्व अर्हन् के साढ़े तीन सौ चतुर्दशपूर्वियों की सम्पदा थी । अभिनन्दन अर्हन् साढ़े तीन सौ धनुष ऊंचे थे । [१८५] संभव अर्हत् चार सौ धनुष ऊंचे थे । सभी निषध और नीलवन्त वर्षधर पर्वत चार-चार सौ योजन ऊंचे तथा वे चार-चार सौ गव्यूति उद्वेध ( गहराई ) वाले हैं । सभी वक्षार पर्वत निषध और नीलवन्त वर्षधर पर्वतों के समीप चार-चार सौ योजन ऊंचे और चार-चार सौ गव्यूति उद्वेध वाले कहे गये हैं । आनत और प्राणत इन दो कल्पों में दोनों के मिलाकर चार सौ विमान कहे गये हैं । श्रमण भगवान् महावीर के चार सौ अपराजित वादियों की उत्कृष्ट वादिसम्पदा थी वेवादी देव, मनुष्य और असुरों में से किसी से भी वाद में पराजित होने वाले नहीं थे । [१८६] अजित अर्हत् साढ़े चार सौ धनुष ऊंचे थे । चातुरन्तचक्रवर्ती सगरराजा साढ़े चार सौ धनुष ऊंचे थे । 1 [१८७ ] सभी वक्षार पर्वत सीता-सीतोदा महानदियों के और मन्दर पर्वत के समीप पाँच-पाँच सौ योजन ऊंचे और पाँच-पाँच सौ गव्यूति उद्वेध वाले कहे गये हैं । सभी वर्षधर कूट पाँच-पाँच सौ योजन ऊंचे और मूल में पाँच-पाँच सौ योजन विष्कम्भ वाले कहे गये हैं । कौलिक ऋषभ अर्हत् पाँच सौ धनुष ऊंचे थे । चातुरन्तचक्रवर्ती राजा भरत पाँच सौ धनुष ऊंचे थे । सौमनस, गन्धमादन, विद्युत्प्रभ और मालवन्त ये चारों वक्षार पर्वत मन्दर पर्वत के समीप पाँच-पाँच सौ योजन ऊंचे और पाँच-पाँच सौ गव्यूति उद्वेधवाले हैं । हरि और हरिस्सह कूट को छोड़ कर शेष सभी वक्षार पर्वतकूट पाँच-पाँच सौ योजन ऊंचे और मूल में पाँचपाँच सौ योजन आयाम - विष्कम्भ वाले कहे गये हैं । बलकूट को छोड़ कर सभी नन्दनवन के कूट पाँच-पाँच सौ योजन ऊंचे और मूल में पाँच-पाँच सौ योजन आयाम - विष्कम्भ वाले कहे गये हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274