Book Title: Agam 07 Ang 07 Upashak Dashang Sutra
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ अध्ययन ३ रा - चूलणीपिया गाथापति. स उस काल और उस समय में वाराणसी नामक नगरी थी। वहां जीतशत्रु राजा राज्य करता था । इस नगर में चूलणीमिया नामक एक गाथापति रहता था । उसकी खीका नाम था सोमा । वह बडी रूपवाली थी । इस गाथापतिके पास आट कोटि सुवर्ण भूमिमें गड़ा हुआ था । आठ कोटिसे व्यौपार करता था । ८ कोटिकी: सजावट थी । इसके सिवाय वे आठ गोकुल का स्वामी था । एक समय भगवान श्री महावीर स्वामी कोष्टक नामक वन - उद्यानमें पधारे, वहां उन्होंको वंदन करने को चुलणीपिया गया । वन्दन नमस्कार कर उपदेश श्रवण कर आनंद श्रावकके जैसे श्रावक धर्म अंगीकार किया । घर आया । बडे पुत्रको सव घर कार्यभार सुपुर्द कर दिया । आप अपना जीवन धर्ममें व्यतीत करने लगा | स्त्री- पुत्रादिसे पूछ कर पौषधशाला में पौष करते ग्यारह प्रतिमाको अंगीकार कर विचरने लगा । एक रोज श्रावकजी पौषध करके बैठेथे, इतनेहीमें आधी रात के समय एक देव कमल कीसी उजली और बीजलीसी चमकती हुई तरवार हाथमें लेकर आया और कहने लगा: "हे चूलगीपिय श्रावक ! अमार्थित मरणके चाहनेवाले ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67