Book Title: Agam 07 Ang 07 Upashak Dashang Sutra
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 64
________________ अध्ययन १० वा - सालिही पिय. - उस काल उस समय में सावथ्वी नगीं थी । कोष्टक वन था और जीतशत्रु राजा था । सालिदीपिय था गाथापति | ४ कोटी सुवर्ण उसके भूमिमें गडाथा | चार कोटिसे व्यापार होताथा और चार कोटिकी सजावट । ४०००० गायके चार गोकुलका धनी था । उसकी खीका नाम फाल्गुनी था । उस काल उस समय में श्रमण भगवान महावीर पधारे। उनके पास सालिहीपिय (सालिनी मिय) ने आनंदकी तरह गृहस्थ धर्म + अंगीकार किया। कामदेवकी तरह वडे पुत्रको घरबारका काम कर उपसंपदा लेकर पापधशालामें महावीर स्वामी चरम तीर्थकरकी धर्म प्रतिज्ञा ले कर बैठा और धर्मध्यानमें विचरने लगा । इतना विशेष कि उपसर्ग रहित श्रावककी ग्यारह प्रतिमा भली भांति परिवहन की । शेष सब कामदेवकी तरह जानना । सुधर्म देवलोक में अरुणकील विमानमें देवता हो कर ४ पल्योपमकी स्थिति से उत्पन्न हुआ। वहां से महाविदेह क्षेत्रमें हो मोक्ष पावेगा । दस श्रावकको १५ वर्ष धर्म करनेकी चिंता हुई और Hirani २० वर्ष तक श्रावकका पर्याय पाला। ॐ शान्तिः

Loading...

Page Navigation
1 ... 62 63 64 65 66 67