Book Title: Vaishali Institute Research Bulletin 7
Author(s): Nand Kishor Prasad
Publisher: Research Institute of Prakrit Jainology & Ahimsa Mujjaffarpur

Previous | Next

Page 259
________________ 248 Vaishali Institute Research Bulletin No. 7 क्रोधाभिभूत मुख का चित्रण अत्यन्त रमणीय है । उसकी उपमा सूर्य मण्डल से दी गई है जिससे मुख-बिम्ब अत्यन्त स्पष्ट एवं सहज संवेद्य हो जाता है । एक गाथा में कवि ने राम के त्रैलोक्य उद्धारक, अत्यन्त विस्तृत एवं सर्वव्यापक चित्र को बिम्बित करने का श्लाघनीय प्रयास किया है रक्सिज्जड तेल्लोक्कं पलअसमुद्विहुरा परिज्जइ वसुहा । उद्धव विमुज्जह साअरे त्तिविह्यमणिज्जम् ॥ १७ एक स्थल पर कृश राम बायें हाथ से प्रिय पयोधर स्पर्श-सुख से विमुख वक्षःस्थल को सहलाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं- तो पाअडबोधवलं पाट्ठपि आप ओहरफ रिससुहम् । वच्छं तमालणीलं पुणो पुणो वामकरअलेन मलेन्तो ॥ १४ उनके शरीर की कृशता, स्पर्शं सुख राहित्य, तथा नीले-नीले वक्षःस्थल का बिम्ब अत्यन्त रमणीय है । चतुर्दश आश्वास में धनुर्धर राम का अत्यन्त आकर्षक बिम्ब संघटित हो रहा है । रावण को प्राप्त न करने से अलस भाव से राम राक्षसों का वध कर रहे हैं । उनके भयंकर वाणों के भय से राक्षस दिशाओं में भाग रहे हैं, अतएव वानर राक्षसों को न मार सकने के कारण खिन्न हो इधर-उधर घूम रहे हैं । राक्षसों के अस्त्र राम बाण से मध्यमार्ग में क्षीण हो जाते हैं, वानरों तक नहीं पहुँच पाते । इस प्रकार लगभग १४ गाथाओं में धनुर्धर राम का बिम्ब अत्यन्त सुन्दर एवं आह्लादक है । एक तरफ धनुर्धर एवं वीर राम का चित्र अत्यन्त उत्साहवर्धक है तो दूसरी तरफ नाग पाश से आविद्ध होकर गिरे हुए विवश एवं असहाय राम का बिम्ब अत्यन्त कारुणिक है । राम और लक्ष्मण के सम्पूर्ण शरीर सर्पमय बाणों से विदीर्ण हो गये हैं, अवयव छिन्न-भिन्न हो गए हैं तथा थोड़े-थोड़े दिखाई देने वाले बाण मुख में रुधिर जम गये हैं । इस प्रकार सर्प-बाण से कसकर जकड़ जाने के कारण संज्ञाहीन होकर गिरे राम और लक्ष्मण का बिम्ब अत्यन्त हृदयविदारक रूप में प्रस्तुत हो रहा है । १५ लक्ष्मण मरण की आशंका से शोक संतप्त एवं विलाप करते हुए राम का बिम्ब सहृदयों के हृदय में करुणा का उद्रेक कर रहा है । Jain Education International लक्ष्मण - महाकवि प्रवरसेन ने अनेक स्थलों पर लक्ष्मण का रमणीय बिम्ब उपस्थापित किया है । सीतान्वेषण काल में रामानुगामी तथा विरहकातर रूप में, युद्धकाल में बीरमनुर्धर के रूप में तथा नागपाश एवं शक्तिबाण से आहत लक्ष्मण का बिम्ब अत्यन्त हृद्य बन पड़ा है । नागपाश में लिपटे संज्ञाहीन राम के साथ लक्ष्मण का बिम्ब मर्मविदारक है ताण भुअङगपरिगआ दुक्खपहुव्वन्तविअर भोगावेढा । जाओ धिरणिवकप्पा मतअअड्डप्पण्णचन्दणडुम व्व भुआ ॥" For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290