________________
स्वास्थ्य अधिकार
मन्त्र,यन्त्र और तन्त्र
मुनि प्रार्थना सागर
३. यदि बार-बार चक्कर आते हों, आँखों के सामने अँधेरा-सा घिरा रहता हो और खड़े
होते ही गिर पड़ते हों तो भांवरे के २.४ से ४.८ ग्राम रस में मिश्री मिलाकर दिन में
२ बार पीने से आराम होता है। ४. सुबह उठकर शौचादि क्रियाओं से निपटकर १ गिलास ठण्डे पानी में नीम्बू निचोड़कर
कई दिन पीने से घुटने का दर्द, पैरों की सूजन, शरीर का मोटापा तथा वायु विकार
मिटते हैं। ५. समुद्रफल को नीम्बू के रस में घिसकर लगाने से बादी का दर्द मिटता है। ६. अरण्ड की जड़ को पीसकर घी या तेल में मिलाकर गर्म करके लेप करने से वात रोग
मिटता है। ७. असगंध के पंचांग का पाक बनाकर खाने से वायु का समस्त विकार मिटता है। ८. निगुन्डी के पत्ते गर्म करके बाँधने से बादी की गाँठे बिखरती हैं। ९. प्रात:काल लहसुन की २-४ गुलियाँ प्रतिदिन खाने से बुढ़ापे की बादी की शिकायत
मिटती है। १०. आक के नीचे की बबूल को गर्म करके बिछाकर सोने से वायु का दर्द मिटता है। ११. सरसों के तेल में बारीक नमक मिलाकर लगाओ और धूप में सेको तो वायु का दर्द
मिटता है। १२. अजवाइन ४.८ ग्राम को रात्रि में भिगोकर सवेरे उसमें २ काली मिर्च डालकर पीस लो और बिना छाने ही पिओ इससे सरण चलानी मिट जाती है।
(97) जोड़ों का दर्द 1. कैर की जड़ की भस्म घी में मिलाकर प्रात:काल चाटने से जोड़ों का दर्द मिटता है। 2. कैर की जड़ का बाफरा देने से हाथ-पैरों के जोड़ों का दर्द मिटता है। 3. अरणी की जड़ पीसकर लगाकर तपाने से हड्डी तथा जोड़ों का दर्द जाता है। 4. आक की जड़ को 0.१ ग्राम औटाकर पिलाने से जोड़ों की सूजन मिटती है। 5. हल्दी, चूना और गुड़ का लेप कई दिन करने से कलाई की जोड़ों का दर्द मिट जाता है। 6. धतूरे के पत्तों को गर्म करके बाँधने से भी जोड़ों का दर्द मिट जाता है। 7. इमली के पत्तों को उबालकर बफारा देने से जोड़ों का दर्द मिटता है। 8. जोड़ों का दर्द- लौंग के तेल की मालिश करें दर्द दूर होगा। 10. भेड़ के दूध में एरंड तेल मिलाकर कुछ गर्म करके दर्द की जगह मालिश करने से
जोड़ों का दर्द मिटता है।
564