Book Title: Subhashit Shloak Tatha Stotradi Sangraha
Author(s): Bhavvijay
Publisher: Bhupatrai Jadavji Shah

Previous | Next

Page 362
________________ धारवाडना श्रीसंघ तरफथी प्रतिष्ठा-महोत्सवनी आमन्त्रण पत्रिका. ४७ बालीवाला, तथा शा. लाधुराम वजेचंदजी, मारवाडमें गाम सादरीवाला, तथा शा. भीकमचंद हीराचंद, जसराजजी, मारवाडमें गाम सारणवालों की तरफसें पंच कल्याणककी पूजा पढाइ जायगी। तथा उस दिन भाई साकरचंद तथा भाई जीवराजकी भागवती दीक्षा क्रिया होगी, तथा दीक्षा महोत्सवका बडी धामधूमसें वरसीदानका वरघोडा निकलेगा, और दीक्षा होगी; और शा. पुनमचंद अमीचंदकी तरफसे नवकारसी होगी। ९ फागण शुदि ४ मंगलवार, शा. श्रीचंद अनोपचंदजी, हरखचंद श्रीचंद वालचंद, लालचंद जीवराज, वीरचंद पुखराज, उमेदमल बक्तावरमल, उदेचंद राजमल जुगराज, केसरिमल नगरांज तेलेसरा, मारवाडमें गाम सादरीवालोंकी तरफसें नवकारसी होगी, तथा उस दिन बृहत् शांति स्नात्र पढाया जायगा । और गाममें शांति जलधारा दी जायगी, और देव देवीयोंकी विसर्जन क्रिया होगी । __ उपर मुजब के दिन हमेशां भिन्न भिन्न पूजायें; तथा हाथी, घोडा, पालखी, मोटर और सुप्रसिद्ध गवर्नमेन्ट बाजाके साथ बोम्बेसे बुलाइ हुइ मंडली, रागरागणीके साथ हमेशां प्रभुभक्ति करेगी। सो इस शुभ प्रसंग पर आप मित्रमंडल कुटुम्ब परिवार के साथ पधार कर शासनकी शोभामें तथा हमारे आनन्दमें वृद्धि करनाजी. एज विनंति. संवत् १९८९ का फागण वदि १ शनिवार ता. ११-२-३३. उस समय प्रतिष्ठा संबंधी समस्त क्रिया इतिहास तत्त्व

Loading...

Page Navigation
1 ... 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400