________________
जैन जगत्
निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा, जयपुर पैर एवं कैलीपर वितरण
शिविर सम्पन्न हावड़ा ३० दिसम्बर : आचार्य श्री नानेश की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री जैन हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, हावड़ा में श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, कोलकाता की महिला समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, हावड़ा के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शल्यचिकित्सा, चश्मा, जयपुर पैर एवं कैलीपर वितरण शिविर में ७० नेत्र रोगियों की शल्यचिकित्सा की गयी तथा विकलांगों को जयपुर पैर और कैलीपर प्रदान किये गये। इसी दिन श्री जैन विद्यालय, हावड़ा के प्रांगण में स्नेह भोज एवं मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के लोगों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
___डॉ० फूलचन्द जी 'प्रेमी' का अभिनन्दन
वाराणसी १० जनवरी : आचार्य श्री विरागसागर जी म.सा. के सानिध्य में दिनांक १० जनवरी २००२ को वाराणसी स्थित भगवान पार्श्वनाथ दि० जन्मभूमि मन्दिर परिसर में श्री स्यादवाद् महाविद्यालय की ओर से आयोजित एक भव्य समारोह में अखिल भारतवर्षीय श्री दिगम्बर जैन विद्वत् परिषद् के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ० फूलचन्द जैन 'प्रेमी' का अभिनन्दन किया गया। ज्ञातव्य है कि डॉ० प्रेमी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के जैन दर्शन विभाग के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हैं।
श्री ज्ञानचन्दजी जैन 'पद्मश्री' से सम्मानित नई दिल्ली, २ फरवरी : श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट, हरिद्वार के अध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द जी जैन को भारत सरकार द्वारा उनके शिक्षा, प्रकाशन, सामाजिक सेवाओं तथा रचनात्मक कार्यों की अनुशंसा में 'पद्मश्री' उपाधि से अलंकृत करने की घोषणा की गयी। इसी उपलक्ष्य में २ फरवरी को इण्डिया इण्टरनेशनल सेण्टर, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में श्री ज्ञानचन्द जी जैन का जैन समाज की ओर से अभिनन्दन किया गया।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org