Book Title: Sarvagna Kathit Param Samayik Dharm
Author(s): Kalapurnsuri
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 167
________________ १४२ सर्वज्ञ कथित: परम सामायिक धर्म इच्छा, प्रवृत्ति आदि योग के द्वारा समापत्ति (१) इच्छा और प्रवृत्ति योग के द्वारा चित्त निर्मल होता है । (२) स्थैर्य योग चित्त को स्थिर करता है | (३) सिद्धियोग से चित्त में तन्मयता आती है, जिससे " समापत्ति" प्रकट होती है । पाँच प्रकार के आशय से समापत्ति- (१) प्रणिधि एवं प्रवृत्ति के द्वारा चित्त निर्मल होता है । (२) विघ्नजय के द्वारा चित्त स्थिर होता है (३) सिद्धि और विनियोग के द्वारा चित्त तन्मय होने पर " समा पत्ति" सिद्ध होती है । स्थान आदि योगों के द्वारा समापत्ति (१) स्थान एवं वर्णयोग के द्वारा मन निर्मल होता है । (२) अर्थ और आलम्बन योग से मन स्थिर होता है । (३) अनालम्बन योग में तन्मयता होने पर " समापत्ति" सिद्ध होती है । दान आदि से समापत्ति (१) दान देने से चित्त निर्मल होता है । (२) शील का पालन करने से चित्त स्थिर होता है । (३) तप के द्वारा तन्मयता आने पर "समरसभाव" प्रकट होता है, वही “समापति” कहलाता है । मैत्री आदि चार भावनाओं से समापत्ति (१) मैत्री एवं करुणा भावना चित्त को निर्मल करती है । (२) प्रमोद भावना चित्त को स्थिर करती हैं । (३) मध्यस्थ भावना (समता) चित्त को तन्मय बनाती हैं । और चित्त तन्मय होने पर " समापत्ति" होती है । पिण्डस्थ आदि ध्यान से समापत्ति www (१) पिण्डस्थ ध्यान से चित्त निर्मल होता है । (२) पदस्थ एवं रूपस्थ ध्यान से चित्त स्थिर होता है । (३) रूपातीत ध्यान में चित्त तन्मय होता है, वही " समापत्ति" है I Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194