Book Title: Sarvagna Kathit Param Samayik Dharm
Author(s): Kalapurnsuri
Publisher: Prakrit Bharti Academy

Previous | Next

Page 169
________________ सर्वज्ञ कथित : परम सामायिक धर्म १४४ देव, गुरु और धर्म से समापत्ति (१) अहिंसा आदि धर्म का पालन करने से चित्त निर्मल होता हैं | (२) सद्गुरु की सेवा, भक्ति, आज्ञा-पालन से चित्त स्थिर होता है । (३) अरिहन्त परमात्मा के ध्यान से उनमें चित्त तन्मय होने पर " समापत्ति" सिद्ध होती है । अन्य प्रकार से (१) देव तत्त्व की भक्ति से चित्त निर्मल होता है । (२) गुरु तत्त्व की भक्ति से चित्त स्थिर होता है । (३) चारित्रधर्म की साधना से तन्मय होने पर " समापत्ति" होती है । तीन अवंचक एवं समापत्ति (१) योगावंचक - सद्गुरु के दर्शन एवं समागम से चित्त निर्मल होता है । - (२) क्रियावंचक – उनके उपदेशानुसार वन्दन आदि अनुष्ठान के आचरण से चित्त स्थिर होता है । (३) फलावंचक - अवंचक फल- अचूक - सानुबन्ध फल की प्राप्ति से क्रमशः आत्मस्वरूप के लक्ष्यवेध की शक्ति प्रकट होने पर परमात्म-स्वरूप में तन्मय होने पर " समापत्ति" सिद्ध होती है, अर्थात् आत्मस्वरूप का लक्ष्य-वेध होता है । तीन करणों से सम्यग् दर्शन रूप समापत्ति (१) चरमयथाप्रवृत्तिकरण - ( धेराग्य परिणाम ) मे चित्त निर्मल होता है । (२) अपूर्वकरण (अपूर्वभाव अथवा वीर्योल्लास ) से चित्त स्थिर होता है । (३) अनिवृत्तिकरण - परमात्मस्वरूप में तन्मयता रूपो सम्यग्दर्शन प्राप्त किये बिना नहीं रहूंगा, ऐसे निश्चल परिणाम से " समापत्ति" (सम्यग् दर्शन रूप) सिद्ध होती है । छः आवश्यकों से समापत्ति (१) सामायिक एवं प्रतिक्रमण - समस्त सावद्य योगों के परिहार से किये गये पापों के पश्चाताप से चित्त निर्मल होता है । Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194