Book Title: Rajasthani Hindi Sankshipta Shabdakosh Part 01
Author(s): Sitaram Lalas
Publisher: Rajasthan Prachyavidya Pratishthan

View full book text
Previous | Next

Page 6
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir प्रबन्ध सम्पादकीय 'पद्मश्री' श्री सीताराम लालस द्वारा संकलित कर सम्पादित किये गये संक्षिप्त राजस्थानी-हिन्दी शब्दकोश के मुद्रण एवं प्रकाशन का उत्तरदायित्व इस विभाग को सौंपा गया था। उक्त कोश को दो खण्डों में प्रकाशित कर विद्वानों के समक्ष प्रस्तुत करले हुए हमें अतीव प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। प्रस्तुत कोश का कलेवर विस्तृत होते हुए भी उसे पूर्वत: उपलब्ध अन्यान्य कोशों की तुलना में सकलनकर्ता ने संक्षिप्त नाम से अभिहित किया है। दूसरे, इस कोश में यद्यपि संस्कृत और अरबी-फारसी के कतिपय शब्दों का यथावत् समावेश किया गया है, परन्तु वह संकलनकर्ता की अपनो दृष्टि है, उसकी अपनी मान्यताएं हैं। विश्वास है, प्रस्तुत कोश से विद्वान् एवं अध्येता-छात्र लाभान्वित होंगे। प्रफ-संशोधन प्रादि का कार्य स्वयं श्री लालस द्वारा किया है। उनका परिश्रम निस्संदेह प्रेरणास्पद है। पंकज प्रेस, जोधपुर के व्यवस्थापक श्री पुखराज जांगिड ने मुद्रण में पर्याप्त तत्परता एवं लगन से काम किया है जिसका यहाँ उल्लेख प्रौपचारिक धन्यवाद से हट कर है। दुसरे खण्ड का मुद्रण भी प्रायः समाप्ति पर है। गंगा-दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल १० संवत् २०४३ जोधपुर पद्मधर पाठक निदेशक For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 799