________________
* Prasad Manjari
३३.
( प्रतिष्ठा ) समय इन चौदह मुहूर्ती में वास्तु शान्ति अवश्य करनी चाहिये । २८-२९
प्रासादका प्रमाण कहाँसे लेना ? एक हाथ हस्त (चोविश आंगुल) पचास
हाथ (गज ) तक का प्रासाद का प्रमाण दीवार
के बाहर रेखासे कुंभाकी बीच के अंतर के
अनुसार लेनेको कहा है। दश हाथसे ऊपरके प्रासादके लिये भ्रम (परिक्रमा) करना चाहिये । जो ३६ हाथ गज तक के प्रासादके लिये (एक दो तीन अथवा चार भ्रम होते हैं ) भ्रम करनेका विधान है। ऐसे भ्रम वाले प्रासाद “सांधार" प्रासाद कहते हैं, और भ्रम रहित प्रासादको निरंधार प्रासाद कहते हैं । ३०-३१
33
HAY DISH
ad સુ
गर्भगृह (-युक्त)
गर्भगृह
(सुभ्युक्त)
गर्भगृह
(HANE EYE)
प्रासादना गर्भ गृह - (१) अंतर उपांग- प्रतिभद्र, सुभद्र, भद्र, चतुरख २ बाह्य-समदल, भागवा, हस्तांगुल, आर्चा.
पांच हाथसे पचास हाथ (गज ) तक का मेरु प्रासाद होता है । प्रासाद के कुंभादि थरोंके निर्गम-निकाले समसूत्र में अवलंब - ओलम्बाके अनुसार रखने चाहिये। किंतु उनकी पढ़ छज्जा थोडा बाहर निकलता रखना चाहिये । प्रासादके अङ्ग विभागसे तीन, पांच सात या नव फालना (भद्ररथ प्रतिरथादि) रखना चाहिये, अंगोकी संख्या उनके मध्य स्थित पानीवार से भिन्न होती हैं फालना रेखा - कर्मसे दुगुना भद्र " विस्तार ( सामान्यतया) होता है । ३२ ३३ ३४. समदल हस्तांगुल फालना विधि :- रथ
नदी प्रतिरथादि फालनो का निर्गम-निकाला की विधि साधारण तथा दो प्रकार की कही
गई है। जितने अङ्ग फालना रथ नंदी प्रतिविभाग हों, उतना उनको निकाला
रथादिके
रखना चाहिये वह "समदल" कहा जाता है ! और जितने हाथका प्रासाद हो उतने अंगुल प्रमाण अंग फालना (रथ प्रतिरथादि) के निर्गम
निकाला रखना। यह
हरतांगुल " विधि
जाननी ३५
66
उ प्रासादके अंग प्रत्यंगके निकाल चार