Book Title: Porwar Mahajano Ka Itihas
Author(s): Thakur Lakshmansinh Choudhary
Publisher: Thakur Lakshmansinh Choudhary

View full book text
Previous | Next

Page 119
________________ १०१ "Vimalshaha a Porwad Merchant Prince of Anhilpur Pattan, purchased a part of Mt. Abu for as many silver coins as covered the ground He bought and spent 55 lacs of Rupees in levelling the side of a hill and then built a temple didicated to Adinath which cost him 18 crores of rupees. " भावार्थ:- अणहिलपुर पट्टण का लक्ष्मी - पुत्र विमलशाह पोरवाड ने आबू के ऊपर की जमीनपर रुपे बिछाकर उतने ही मूल्य में ली । उसे साफ करने में तथा खरीद ने में ५६ लाख रुपे व्यय हुए । तदनंतर वहां आदिनाथ [ ऋषभ देव का मंदिर ] अठराह करोड रुपये व्यय करके बनवाया । इस मंदिर के बनाने में इतना व्यय हुआ हो या न हुआ हो परंतु आज ऐसे कई करोड व्यय करने पर भी ऐसा मंदिर नहीं बन सकता । अस्तु । एक शिलालेख पालिताना के सुमतिनाथ के मंदिर की माधोलाल धर्मशाला में वि. सं. १७०२ का उपलब्ध हुआ है वह विमल को नाग गोत्रीय बताता है । यह नाग गोग उन्हीं प्रख्यात विमल शाह का होना संभवनीय है कि जिनोंने आबूपर विमल वसही मंदिर बनवाते समय " नागराज बालीनाथ " को अपने खांडेके बल वश किया था । नागराज को वश करने के कारण इन का नाग गोत्र बन जाना असंभव - नीय नहीं । इस लेख में आगे जो वंशावली दी है वह स्पष्ट

Loading...

Page Navigation
1 ... 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154