________________
उसी प्रकार दिगम्बर जैन मन्दिर के प्रांगण मे ही भगवान महावीर 2500वां परिनिर्वाण महोत्सव वर्ष मे निर्माण किए गये महावीर कल्याण केन्द्र भवन मे महावीर कल्याण केन्द्र आयुर्वेदिक औपधालय की स्थापना करके लोकोपकारीय महान कार्य किया।
TA
महावीर कल्याण केन्द्र आयुर्वेदिक-औषधालय
___ इस औषधालय का भव्य उद्घाटन दिनाक 7 जुलाई सन् 1977 ई० को श्रीमान माननीय सुप्रसिद्ध वैद्यरत्न श्री सुशील कुमारजी जैन के करकमलो द्वारा किया गया। तथा श्रीमान वैद्य श्री सुशील कुमारजी ने ही इसका कार्यभार मुख्य चिकित्सक के रूप मे सभाल कर इसका सचालन किया जिसका ही परिणाम है कि इसे प्रारम्भ होते ही इसकी धवल कीर्ति अल्प अवधि मे ही सम्पूर्ण जयपुर एव दूर दूर तक के महानगरो तक फैल गई, तथा काफी सख्या मे साधारण एव असाध्य रोगी उपचार हेतु आने लगे, तथा वैद्धराजजी की नि स्वार्थ सेवा से लाभान्वित होकर स्वास्थ्य लाभ करने लगे । तया उनके प्रमुख शिष्य आयुर्वेदाचार्य आयुर्वेद वाचस्पति श्री अशोककुमार जी गोधा भी यहा कार्यरत हैं, तया इनके योग्य उपचार से नोटो गेगी प्रति दिन लाभान्वित होते है।
नयोग्य निदान पद्धति के कारण इनकी न्याति योटे ही समय में चारो ओर फैल गई।
इनके अतिरिक्त काई मेवाभावी महानुभाव पर महिला प्रतिदिन अपना अमूल्य समय देकर निगा मेवा प्रदान करती है।
-
वैद्य श्री सुशील कुमार जैन
हा-
-
-
वैद्य श्री अशोक कुमार गोधा
.मुनगान दिगम्बर जैन नमाज-निदाम में प्रानोप में