________________
Mountainment
श्री गिरधारीलाल जी के पुत्र
श्री दिनेशकुमार जो श्री दिनेशकुमार जी श्री गिरधारीलाल जी पारख के सुपुत्र हैं। आपका जन्म जयपुर मे हुआ। शिक्षा प्राप्ति के बाद आप अपने पिता के साथ व्यवसाय मे कार्य करने लगे । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती मधु जैन है। आप अपने पिता के साथ रहते हैं। निवास 592, आदर्शनगर, जयपुर मे है।
4.
FO"
श्री हरीशचन्द्रजी श्री हरीशचन्द्रजी स्व श्री खण्डारामजी पारख के द्वितीय पुत्र हैं । आपका जन्म आज से 53 वर्ष पहले डेरागाजीखान मे हुआ था। स्कूली शिक्षा के बाद आप अपने भाई श्री गिरधारीलाल के साथ व्यवसाय करने लगे। आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती पद्मा देवी है और आपके तीन पुत्र राकेश जैन, अशोक जैन एव सजीव जैन है । आप अपनेभाई के साथ मकान नम्बर 592 वीस दुकान आदर्श नगर मे रहते हैं और खण्डाराम गिरधारीलाल सस्थान मे ही अपने भाई के साथ कार्यरत हैं।
SKrushaina
श्री निहालचन्दजी __ श्री निहालचन्दजी श्री भोजाराम जी पारख के द्वितीय पुत्र हैं। आपका जन्म भी डेरागाजीखान मे हुआ था । अपने सयुक्त परिवार के साथ खण्डाराम निहालचन्द जैन के नाम से व्यवसाय करते थे। पाकिस्तान बनने के पश्चात् आप जयपुर आकर बस गये और यहाँ भोजराज निहालचन्द जैन के काम से कटला पुरोहित जी मे जनरल मर्चेन्ट का व्यवसाय करने लगे । आप स्वभाव से सरल, दयालु एव धर्मज्ञ व्यक्ति थे। आपकी पत्नी का नाम श्रीमतो पोखरोबाई था । आपके श्री खेमचन्द, शातीलाल, मनोषकुमार, भगवानदास, चन्द्रकुमार, धर्मपाल, निरजनलाल एव सुरेशकुमार पत्र एव एक पुत्री है । आप दर्शनार्थ श्री महावीरजी गये हुए थे जहा हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक आपका निधन हो गया ।
148 1
मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे