Book Title: Mokshshastra
Author(s): Chhotelal Pandit
Publisher: Jain Bharti Bhavan

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ ॐ नमः सिद्धेभ्यः । अथ आचार्यश्रीमदुमास्वामिविरचितम् मोक्षशास्त्रम् । अपरनाम ( तत्त्वार्थ सूत्रम् ) त्रैकाल्यं द्रव्यषट्कं नवपदसहितं जीवषट्कायलेश्याः पंचान्ये चास्तिकाया व्रतसमितिगतिर्ज्ञानचारित्रभेदाः । इत्येतन्मोक्षमूलं त्रिभुवनमहितैः प्रोक्तमर्हद्भिरीशैः प्रत्येति श्रद्दधाति स्पृशति च मतिमान् यः स वै शुद्धदृष्टिः ॥ १ ॥ तत्वार्थसूत्रकी भाषाछंद । छप्पय । • तीनकाल षटद्रव्य पदारथ नब सरधानो । जीबकाय पट जान लेश्या षट ही मानो || अस्तिकाय हैं पांच और व्रत समति सुगत हैं । ज्ञान और चारित्र इते श्रुत मोक्ष कहत हैं || * यह श्लोक न तो मूल तत्त्वार्थसूत्रका है न उसकी किसी टीकाका हे और न इस. श्लोक के साथ तत्वार्थ सूत्रका कोई संबंध हूं इसलिये तत्त्वार्थसूत्र के पाठ में इसे शामिल करना नितांत अनुचित है | लाला छोटेलालजीने इसका छप्पय बनाया है इसलिये पाठकों को मिलान करनेकेलिये महीन टाइपमें दे दिया है।

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 70