Book Title: Mahavir Vani
Author(s): Shreechand Rampuriya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 369
________________ ३४४ ६. देहे णिरावयक्खा अप्पाणं दमरुई दमेमाणा । धिदिपग्गहपग्गहिदा छिंदति भवस्स मूलाई ।। (मू० ८०६) देह में ममत्व-रहित, समभाव में रुचिवाले मुनि आत्मा का दमन करते हुए धैर्यरूपी बल से युक्त हो संसार के मूल का छेदन करते हैं। १०. अवगदमाणत्थंभा अणुस्सिदा अगव्विदा अचंडा य । दंता मद्दवजुत्ता समयविदण्णू विणीदा य ।। ( मू० ८३४) मुनि अभिमानरहित, मदरहित अनुत्सृत लेश्यावाले, गर्वरहित, क्रोधरहित, दांत, मार्दवयुक्त तथा स्वमत परमत के ज्ञाता और विनयशील होते हैं। ११. ते छिण्णणेहबंधा णिण्णेहा अप्पणो सरीरम्मि । (मू० ८३६) साधु स्नेह और बंधन को छिन्न करने वाले होते हैं। अतः वे अपने शरीर के प्रति भी निःस्नेह होते हैं। १२. जं वंतं गिहवासे विसयसुहं इंदियत्थपरिभोये । तं खु ण कदाइभूदो भुंजति पुणोवि सप्पुरिसा । । महावीर वाणी (मू० ८५१) गृह-वास में रूप, रस, गंध, स्पर्श और भोग से उत्पन्न जिन विषय सुखों को एक बार छोड़ दिया, उन्हें सत्पुरुष फिर कभी भी किसी भी कारण से नहीं भोगते । १३. भासं विणयविहूणं धम्मविरोही विवज्जये वयणं । पुच्छिदमपुच्छिदं वा गवि ते भासति सप्पुरिसा ।। (मू० ८५३) सत्पुरुष विनयरहित, कठोर भाषा का तथा धर्म से विरुद्ध वचनों का वर्जन करते हैं और पूछने अथवा न पूछने पर अन्यथा वचनों को कभी नहीं बोलते। १४. अच्छीहिंअ पेच्छंता कण्णेहिं य बहुविहाय सुणमाणा । अत्यंति मूमभूयाण ते करंति हु लोइयकहाओ । । (मू० ८५४) साधु नेत्रों से सब कुछ देखते हुए भी, कानों से बहुत प्रकार की बातों को सुनते हुए भी गूंगे के समान रहते हैं । वे लौकिकी कथा नहीं करते । १५. विकहाविसोत्तियाणं खणमवि हिदएण ते ण चिंतंति । धम्मे लद्धमदीया विकहा तिविहेण वज्जंति ।। (मू० ८५७) मुनि विकथा और मिथ्याशास्त्र का मन से भी चिंतन नहीं करते । धर्म में प्राप्त बुद्धि वाले मुनि विकथा को मन, वचन, काया से छोड़ देते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410