Book Title: Kuvalayamala Part 1
Author(s): Bhuvanbhanusuri
Publisher: Divya Darshan Trust

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ तिर्यंचगति में भी कैसे अवतार ? कौआ, सियार, शेर, बाघ, चीता, बैल, बन्दर, मगरमच्छ आदि के ! इनमें भटकभटक कर जीव अति मूढ़ता से नीचे पृथ्वीकाय, अपकाय आदि जीवों की योनियों में उतर पड़ता है, यह भी तिर्यंच गति है । देव, मनुष्य और नारकी को छोड़कर शेष सब पंचेन्द्रिय जीव तथा सारे चउरिन्द्रिय, तेइन्द्रिय, बेइन्द्रिय व एकेन्द्रिय जीव तिर्यंचगति में गिने जाते हैं । उसमें ठेठ वनस्पतिकाय तक के भवों में भ्रमण करकरके कर्म की बहुत-बहुत मार खाकर उस प्रकार के कर्म के क्रम से बाहर निकलकर बड़ी मुसीबत से मनुष्य जन्म पाता है । परन्तु वह भी कैसा ? म्लेच्छ, यवन, बर्बर, भील आदि के अवतार का । वहाँ क्या करने को मिलेगा ? पंचेन्द्रिय जीवों के भयंकर वध, मांसाहार, महा आरंभ-समारंभ आदि घोर पापों का आचरण, फिर उसके बाद क्या ? तो जाओ फिर से नरक - तिर्यंच गति में ! फिर वापस मनुष्य भव कब मिले ? . मनुष्य का अवतार सुलभ नहीं है । उसमें भी आर्यदेश, आर्यकुल आदि के पुण्य वाला अच्छा मानव भव तो अनन्त काल के भव भ्रमणों के बाद मिलेगा । उसमें भी यदि पुण्य की थोड़ी कमी रह गयी और अंधे, लूले, लंगडे, बहरे आदि का अवतार मिले, तो क्या पुरुषार्थ कर सकता है ? । शास्त्रकार कहते हैं कि यदि यह उत्तम मानव भव मिल गया है, तो पुरुषार्थहीन सुस्त, आलसी मत बनिये । पुरुषार्थी बनिये । पुरुषार्थहीन स्थावर वनस्पतिकाय आदि के अवतार तो अनन्त काल देखे । उनमें से बड़ी मुश्किल से छूटकर यहाँ पुरुपार्थ के योग्य भव में आने के बाद भी पुरुषार्थ नहीं ? पुरुषार्थ तीन प्रकार के हैं:- धर्म-अर्थ-काम | परन्तु चरित्रकार कहते हैं : | अत्थउ होइ अणत्थउ, कामो वि गलंत पेम्म विरसो य ।। सव्वत्थ दिण्णसोक्खउ धम्मो (उण) कुणह तं पयत्तेण ॥ अर्थात अर्थ (धन) से अनर्थ होते हैं, और काम (विषयसुख) भी क्षीण होते हुए प्रेम से दुःख दे फलवाल बनता है ! परन्तु धर्म तो सवत्र सुख देने वाला है, इसीलिये धर्म का उद्यम करो । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 258