________________
[ ६ ] का संचालन होता है। संस्थाओं के पास यह स्थाई संपत्ति होने से उनका कार्य निर्विघ्न रूप से चलता जा रहा है।
___ मरुभूमि में इस ज्ञान गंगा को प्रवाहित करके श्री सेठिया जी ने जीवन में सब से बड़ा और पुनीत कार्य किया है । कितने ही जिज्ञासुओं ने समय समय पर संसार के ताप से संतप्त होकर इस पुण्य क्षेत्र को शरण ली है और अपनी चिर अतृप्त ज्ञान पिपासा को शान्त किया है और करते हैं । श्री सेठिया जी ने अनेक महान कार्यों का श्रीगणेश किया है ।
और उन्हें उन्नति के सोपान पर चढ़ाया है। उन सब में आपका यह कार्य सब से अधिक निस्वार्थ विशुद्ध भावना सम्पन्न और लोक सेवा का परिचायक है । आपके यश का यह अमर स्मारक अपनी अनोखी गति से बड़ा अपने विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।