________________
अर्थ-पुनः विवाह पश्चात् पिता के घर से ससुराल को जाते समय जो कुछ वह भाइयों और कुटुम्ब जनों के समक्ष लावे वह आभूषणादिक सब अध्यावनिक स्त्री-धन कहलाता है ॥ १३६ ॥
प्रीत्या स्नुषायै यहत्त' श्वश्वा च श्वशुरेण च । मुखेक्षणांघ्रिनमने तद्धनं प्रीतिज भवेत् ॥ १४० ॥
अर्थ--मुख दिखाई तथा पग पड़ने पर सासु ससुर ने जो कुछ दिया हो वह प्रीतिदान स्त्रीधन कहलाता है ॥ १४० ॥
पुनर्धातुः सकाशाद्यप्राप्त पितुगृहात्तथा । ऊढया स्वर्णरत्नादि तत्स्यादैादयिकं धनम् ।। १४१ ।।
अर्थ--विवाह पीछे फिर जो सोना रत्नादि विवाहित स्त्री अपने भाइयों अथवा मैके से लावे वह औद्यक स्त्री-धन कहलाता है ॥१४१।।
परिक्रमणकाले यदर्ता रत्नांशुकादिकम् । जायापतिकुलस्त्रीभिस्तदन्वाधेयमुच्यते ॥ १४२ ।।
अर्थ--और परिक्रमा समय जो कुछ रत्न, रेशमी वस्त्रादिक पति के कुटुम्ब की खियाँ व विवाहित स्त्री वा पुरुष से मिले वह अन्वाधेय स्त्री धन कहलता है ।। १४२ ।।
एतत् स्त्रोधनमादातुन शक्तः कोऽपि सर्वथा । भागा नाह यतः प्रोक्तं सर्वैर्नीतिविशारदैः ॥ १४३ ।।
अर्थ--उपयुक्त प्रकार के स्रोधन को कोई दायाद नहीं ले सकता है। कारण कि सर्वनीतिशास्त्रों के जाननेवालों ने इनको विभाग के अयोग्य बतलाया है ।। १४३ ।।
धारणार्थमलङ्कारो भर्ना दत्तो न केनचित् । गृह्यः पतिमृतौ सोऽपि व्रजेत्स्त्रीधनतां यतः ।। १४४ ।।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org