Book Title: Jain Hiteshi 1920 01 02 Ank 04 05
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ ®00000eeeeed0@@ १२२ जैनहितैषी [भाग १४ ®DOGeeeeeeeeeeeeeeeeDEODODDED विचित्र ब्याह । - [भाग १३ अंक १२ से आगे।] (ले०, पं. रामचरित उपाध्याय ।) अष्टम सर्ग। सौ रुपये फिर रूपचन्दने लिये सुशीलासे आके, ___ वह भी लगा तयारी करने सुता-ब्याहकी घर जाके । वहाँ सुशीलाने भी सुतके सुखद ब्याहको ठान दिया, ___ अपने सम्बन्धी स्वजनोंको पत्र भेज आह्वान किया ॥ १ ॥ विविध भाँतिकी देख तयारी, हरिसेवक क्यों चुप रहता! क्यों न हनिकारक कामोंको तज देनेको वह कहता । बोला मासे ब्याह करो मा, मेरा हर्षसमेत सही, किन्तु नाँच या आतशवाजीका है कुछ भी काम नहीं ॥ २ ॥ आतशवानी छोड़ द्रव्यमें सचमुच भाग लगाना है । माता ! बुधसमाजके आगे बुद्धि-हीन कहलाना है। इसी लिए आतशवाजीका लेना नहीं कभी तम नाम, यदि रुपये हों तो फिर उनसे करना जगउपकारक काम ॥३॥ इसी प्रकार नाँचका भी तुम, नाम न लेना भूल कभी, ___ जान बूझ कर जननि ! धर्म पर, नहीं डालना धूल कभी। वेश्याओंको धन देनेसे हो जाता है बड़ा अनर्थ, सोच समझ कर करो ब्याहको, तुम रुपये फेंको मत व्यर्थ ॥ ४ ॥ दुराचारियोंको यदि धन दे, दुराचार तो बढ़ता है, खलके साथीके सिर पर भी पाप दौड़कर चढ़ता है । पापी धन पा क्योंकि और भी घोर पापको करता है, वह जगके अपवादोंसे फिर मनमें तनिक न डरता है ॥ ५ ॥ पापीके सुख देख दुखी जन पाप सीखने लगते हैं, प्रथम पनप कर यदपि अन्तमें, स्वयं झीखने लगते हैं । क्योंकि एककी देखादेखी दूजा भी करता है काम ___ इसी लिए ही बुरे कर्मके सज्जन कभी न लेते नाम ॥ ६ ॥ प्रायः वेश्यायें करती हैं मद्य मांसका सेवन भी, और दुराचारी होते हैं प्रायः उनके परिजन भी । @@@@@@@@200Cedeosec0000000 0000000000000000000000

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60