Book Title: Jain Dharm Ki Kahaniya Part 12
Author(s): Rameshchandra Jain
Publisher: Akhil Bharatiya Jain Yuva Federation

View full book text
Previous | Next

Page 62
________________ जैनधर्म की कहानियाँ भाग-१२ श्रेणिक- हाँ देवी ! आज मैं जंगल शिकार करने गया था। वहाँ एक विचित्र-सा बनाव बन गया। चेलना - क्या बात है महाराज ! जल्दी कहो। श्रेणिक - वहाँ जंगल में हमने एक जैनमुनि को देखा। चेलना- (प्रसन्नता से) मेरे गुरु के दर्शन हुए, वाह ! बाद में क्या हुआ ? श्रेणिक- बाद में तो जैसे आपने मेरे गुरु का अपमान किया, वैसे ही मैंने भी तुम्हारे गुरु का अपमान कर बदला ले लिया। चेलना - (दुःखी होकर) अरे रे, आपने ये क्या किया महाराज? श्रेणिक - सुनो देवी ! पहले तो हमने उनके ऊपर शिकारी कुत्ते छोड़े, पर वे कुत्ते तो उनको देखते ही एकदम शान्त हो गए। चेलना- (हर्ष से) वाह, धन्य मेरे गुरु का प्रभाव! धन्यवेवीतरागी मुनिराज! श्रेणिक-चेलना ! पूरी बात तो सुनो। बाद में तो मैंने एक भयंकर काला नाग लेकर तुम्हारे गुरू के गले में डाल दिया। चेलना – हैं ? क्या ? 'रे गुरु के गले में आपने नाग डाला ? अरेरे..! धिक्कार है तुम्हें, धिक्कार है इस संसार को। अरेरे..! इससे तो मैंने कुँवारी रहकर दीक्षा ले ली होती तो अच्छा रहता। अरे राजन् ! आपने यह क्या किया ? __ अभय - धैर्य रखो, माता ! अब हमें शीघ्र ही कोई उपाय करना चाहिए। चेलना- अरे भाई ! अपने गुरू के ऊपर घोर उपसर्ग आया, ऐसी रात्रि में हम क्या करेंगे ? जंगल में कहाँ जाएँगे ? मुनिराज को कहाँ खोजेंगे? अरे, उन मुनिराज का क्या हुआ होगा ? हे भगवन् !...(कहतेकहते बेहोश हो जाती है।)

Loading...

Page Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84