Book Title: Jain Bharati
Author(s): Gunbhadra Jain
Publisher: Jinwani Pracharak Karyalaya Kolkatta

View full book text
Previous | Next

Page 169
________________ १८४ 4 लिखते किसीको आप गाली वे तुम्हें लिख डालते, इस भांति दोनों ही अहो कर्तव्य कब निज पालते । यह वर्ण अवसर व्यर्थही देखो चला जो जायगा, तब हाय पछताना हमारे हाथमें रह जायगा । રહ नहिं नष्ट करना चाहिये भगवानके आदेशको. अपने करोंसे नहिं चढ़ाना चाहिये निज क्लेशको । जनक न काला मुख मरोगे दुःख ढ़ाई स्वार्थका, ततक न तुम उपदेश दोगे लेश वस्तु यथार्थका । ३८ जिन डालपर बैठे हुए उस टालको फाटो नहीं, तुम नीर जिसका पी रहे उस कृपको पाटो नहीं । क्या धर्म निन्दासे तुम्हारी उन्नती होगी कभी. इस चानको भी आपने मनमें विभाग देश भी । ३६ दुष्कर्म में देने मुदित हो आज शात्र प्रमाण तुम, हमसे जगना कर सकोगे ले ज्याकरण तुम । सापक, दिन रात यो मम पाप अपने ली ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188