Book Title: Hindi Jain Bhakti Kavya aur Kavi
Author(s): Premsagar Jain, Kaka Kalelkar
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 472
________________ हिन्दी जैन मक्ति-काव्य और कवि कवियोंका अनुप्रासोपर एकाधिकार था। कवि बनारसीदासकी अनेक रचनाओं में अनुप्रासोका सुन्दर प्रयोग हुआ है । 'नाटक समयसार का एक पद्य देखिए, " रेत की-सी गढ़ी किधों मढ़ी है मसान की-सी, अन्दर अंधेरी जैसी कन्दरा है सैल की । ऊपर की चमक दमक पटभूखन की, धोखे लागे भली जैसी कली है कनैल की । aratड़ी महा मौंड़ी मोह की कनोंड़ी, माया की मसूरति है मूरति है मैल की । ऐसी देह याहि के सनेह याकी संगति सों, है रही हमारी मति कोलू के से बैल की ।। " " भैया भगवतीदासने अपना पूरा 'परमात्म शतक' यमक अलंकार में लिखा है । उसके दो पद्य देखिए, ४१६ "पीरे होहु सुजान पीरे कारे है रहे । पीरे तुम बिन ज्ञान पीरे सुधा सुबुद्धि कहँ ।' X X X “मै न काम जीत्यो बली, मै न काम रसलीन । मैन काम अपनो कियो, मै न काम आधीन ॥ ३ हिन्दीके जैन -काव्योंमें अनेक अर्थालंकारोंका प्रयोग हुआ है। उनमें भी उपमा, उत्प्रेक्षा, रूपक और श्लेषमें सौन्दर्य अधिक है । जैन कवियोने सादृश्यमूलक अलकारोंकी योजना केवल स्वरूप मात्रका बोध करानेके लिए नहीं की, अपितु उपमेयके भावको सुन्दरता के साथ अभिव्यक्त करनेके लिए की है । कवि बनारसीदास ने एक पदमें आँखोंको चातक और निरंजननाथको घनकी बूंद बनाया है, "कब रूचि सौं पीवैं हग चातक, बूंद अखयपद घन की । कब शुभ ध्यान धरौं समता गहि करूं न ममता तन कीँ ॥" १. नाटक समयसार, बुद्धिलाल श्रावककी टीकासहित, हिन्दी जैन ग्रन्थरत्नाकर कार्यालय, बम्बई, ८४०, पृ० २५२-२५३ । २. इसमें प्रथम 'पीरे' का अर्थ प्यारे, द्वितीयका 'पीले', तृतीयका 'पीडित' और चतुर्थका 'पियो' है । ३. पहले 'काम' का अर्थ है 'कामदेवको नहीं', दूसरे 'नकाम' का अर्थ है व्यर्थ, तीसरेका 'कार्य नहीं किया', और चौथेका 'कामदेवके अधीन नही हूँ' । वही, वाँ दोहा, पृष्ठ २८० ॥ १९५४ ई०, ४. बनारसीदास, अध्यात्मपदपंक्ति, १३वाँ पद, बनारसीविलास, जयपुर, पृ० २३१ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531