Book Title: Hindi Jain Bhakti Kavya aur Kavi
Author(s): Premsagar Jain, Kaka Kalelkar
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 494
________________ हिन्दी जैन भक्ति-काव्य और कवि प्रसन्न होता है । अन्तमें व्याकुल होकर वह पुकार उठता है कि हे निर्द्वन्द्वी श्री जिनचन्द्र ! प्रमोदी होकर शीघ्र ही आ जाओ, तुम्हे देखकर मेरा हृदय जैसे अनिर्वचनीय रसका ही आनन्द ले उठेगा ।" ४६८ ? इस भांति गुरुके विरह में शिष्यको बेचैनी और मिलनमें अपार प्रसन्नता, जैसी जैन कवि अंकित कर सके, निर्गुनिए सन्त नही । उन्होंने इस ओर ध्यान भी नही दिया । कबीर आदि सन्तोंमे भावपरकताका अभाव है और जैन कवियोंकी भावुकता सतगुरु के लिए भी, भगवान्की भांति ही मुखर हो उठी है । शिष्यका विरह पवित्र प्रेमका द्योतक है। जैनोंका सतगुरु प्रेमास्पद भी है । सन्त साहित्यमे 'सबद को अंग का भी एक महत्त्वपूर्ण स्थान है । शब्द ब्रह्मको कहते है । शब्द-ब्रह्मकी धारणा बहुत प्राचीन है । ऋग्वेद (१।१६४|१० ) पर इसकी चर्चा हुई है । समाधिपाद ( २५वीं सूत्र ) में ईश्वरका वाचक ओंकार शब्द ही है । 'माण्डूक्योपनिषद्' और 'कठोपनिषद्' ( १।२।१६ ) मे भी 'ओंकार' की महिमाका निरूपण है। जैन आचार्य सहस्रों वर्ष पहलेसे ही ओकारके ध्यानकी बात कहते चले आये है । आचार्य कुन्दकुन्दके 'समयसार' के प्रारम्भ में ही, "ओंकारं बिन्दुसंयुक्तं नित्यं ध्यायन्ति योगिनः । कामदं मोक्षदं चैव ॐकाराय नमोनमः ॥" दिया हुआ है । जैन हिन्दी कवियोने 'ॐकार' को एक परम गूढ़ पद कहा है । मूढ़ व्यक्ति उसके भेदको नही जानते । सतगुरुकी कृपा ही उसका रहस्य समझाने में समर्थ है | पं० दौलतरामने ॐकारकी महिमाका वर्णन करते हुए लिखा है, ॐकार परम रस रूप, ॐकार सकल जग भूप । ॐकार अखिल मत सार, ॐकार निखिल तत धार ॥ ॐकार सबै जग मूल, ॐकार भवोदधि कूल । ॐकार मयी जगदीस, ॐकार सु अक्षर सीस ॥ २ कबीरदासकी दृष्टिमे सतगुरु वह ही है, जो शब्दबाणको सफलतापूर्वक चला सके, और जिसके लगते ही शिष्यका मोह जाल विदीर्ण हो जाये । जैन सतगुरु बाण नहीं चलाता, अपितु उसके कोमल वचनोंसे ही शिष्य वीणा-नादको सुनकर १. साधुकीति, श्री जिनचन्दसूरि गीतानि, नं० ३, ऐतिहासिक जैन काव्य संग्रह, अगरचन्द नाहटा सम्पादित, कलकत्ता, पृ० ६१ । २. पं० दौलतराम, अध्यात्म बारहखड़ी, हस्तलिखित प्रति, बडा मन्दिर, जयपुर, प्रारम्भ, छन्द चौपाई, ४–५ । ३. सतगुरु लई कमांण करि, बाँहण लागा तीर । 7 एक जु बाह्या प्रीति सूँ, भीतरि रह्या सरीर ॥ कबीर ग्रन्थावली, गुरुदेव कौ अंग, ६ठी साखी, पृ० १ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531