________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
[१३]
( ३७ )
सभी धर्म के पन्थ खुले हीं कोई द्वार नहीं हो बंद, धार्मिक विषयों में सारेजन भोगें सुस्वच्छन्द - आनंद | सब भिन्न मतावलंबियों में जो होवे सुखद पुनीत बातें वे सुनते हैं लखते धार्मिक तत्व नवीन अतीत ॥
( ३८ )
उनका हम बहिरंग न लखते, पढ़ते गूढ़ हृदय के भाव, उनके उत्तम सिद्धान्तों पर अनुभव करते हृदय झुकाव | फिर उनके प्रस्तावों पर कर औचित्या नौचित्य विचार, देते हैं आदेश "उन्हों का अखिल राज्य में हो विस्तार" || ( ३६ )
हीर विजय के चेलोंके निरख कठिन दृढ़ पावन ताप, हृदय झुक गया, यहां बुलाए गये, उपस्थित होने आप | उनकी विनती पर यह हमने किया निजाज्ञा का विस्तारउनके पर्युषण पर्वो हिंसाका होगा न प्रचार ||
For Private And Personal Use Only