________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
[२१]
( ६१ )
* नभ - 2 - कन्या - ब्रह्म ईस्वी में पर तेजपाल समुदार की सुविनय पर मुनिवर ने स्वीकारा एक और भी भार । श्री शत्रुञ्जय तीर्थ धामपर आदीश्वर मन्दिर सुख धामके उद्घाटन की की धर्म क्रिया समापन मनोऽभिराम ||
( ६२ )
पीछे अन्यतीर्थ क्षेत्रों में किया पर्यटन और निवास, वृद्ध वयस् में उन्हीं पुण्य क्षेत्रों में किया स्वर्ग आवास । पृथ्वी करत नेत्र - अङ्क- शर- शशि संवत् का थी जब भोग श्री श्री हीर विजय सूरीश्वर का तब हुआ असह्य वियोग || ( ६३ )
किन्तु धन्य है काल! तुम्हारी लीला, गति तब है अनिवार्य, प्रबल सभी से तुम हो तुम से बचना अहो ! असम्भव कार्य । तू विस्मृत की धूल डाल कर शूल हृदय का करता नष्ट, अति अस भी विरह वेदना कुछी काल में करता भ्रष्ट ॥
१५६०, ६१÷६२
For Private And Personal Use Only