________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir श्री आत्मानन्द जैन ट्रैक्ट सोसायटी अंबाला शहर की नियमावली 1 इसका मेम्बर हर एक हो सकता है। -2 फ्रीस मेंबरी कम से कम ) वार्षिक है, अधिक देने का हरएक को अधिकार है, फीस अगाऊ लोजाती है। जो महाशय एक साथ सोसायटी का 50) रुपये दंग वह इसक लाइफ मेम्बर समझे जावेग / वार्षिक सदर उनसे कुछ नहीं लिया जावेगा। 3 इस सोसायटी का वर्ष जनवरी से प्रारंभ होता है। जो महालय मेम्बर होंगे वे चाहे किसी महीने में मेम्बर चने होः किन्तु चन्दा उनसे ता०१ जनवरी से 31 दिसम्बर तक का लिया जावेगा। ४जी महाशय अपने खर्च से कोई टैक्ट इस सोसायटी द्वारा प्रकाशित कराकर चिना मुल्य वितीर्ण कराना चाह.. उनका नाम देक्ट पर छपवाया जायगा। 5 जो देक्ट यह सोसायटी छपवायो काम मेस्वर के पास विनापरवाज जाया करगे। सेक्रेटरी। For Private And Personal Use Only