________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
[१४]
(४०)
सभी धर्म मत वालोंका है हृदय दुखाना उचित नहीं मुस्लिम धर्म ग्रंथ से मिलती हिंसा देखो कहीं नहीं । उच्चात्मा और खुदा सभी होते हैं इस से सदा प्रसन्न । पावन कर्म यही है, इससे हृदय नहीं उनका अवसन्न ।
(४१) इस कारण पशु पक्षी हत्या को बारह दिन बंद किया, पर्युषण में जीव न मरने पावें यह आदेश दिया। लिखी सनद यह गई सभी इसको मानें स्वीकार करें, यही यत्न करने के अपने उरमें सब जन भाव भरें ।।
(४२) कोई मनुज न कष्ठ उठावे करता अपनी धर्म क्रिया धर्म कर्म हों अभय सभी के इसी हेतु फरमान दिया ।। इस फरमान-प्रमाण हेतु पाठक है एक और फरमान, श्री जयचन्द्र सूरि की विनती से जो हुआ उन्हें या दान ।।
For Private And Personal Use Only