Book Title: Bhagwan Mahavir ki Parampara evam Samsamayik Sandarbh
Author(s): Trilokchandra Kothari, Sudip Jain
Publisher: Trilok Ucchastariya Adhyayan evam Anusandhan Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 158
________________ क्र.सं. ini mi विक्रम-संवत् 1981 1982 1983 ईस्वी सन् 1924 1925 1926 1927 1928 1929 v ó ñ o o o = sin 1984 1985 1986 1987 1988 1989 1990 1991 1992 1993 1994 1995 1996 1930 1931 1932 1933 1934 चातुर्मास का स्थान इन्दौर ललितपुर गिरीडीह (आचार्य पद प्राप्त) परतापुर (बांसवाड़) ईडर सागवाड़ा इन्दौर ईडर नसीराबाद ब्यावर सागवाड़ा उदयपुर ईडर गलियाकोट पारसौला भिण्डर तलोद ऋषभदेव ऋषभदेव सलूम्बर 1935 1936 1937 1938 1939 o 1997 1940 1998 1941 a 1942 1999 2000 1943 आचार्यश्री ज्ञानसागर जी आचार्यश्री ज्ञानसागर जी का जन्म राजस्थान के 'सीकर' जिलान्तर्गत 'राणोली' ग्राम में संवत् 1948 में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम 'चतुर्भुज' एवं माता का नाम 'घेवरी' देवी था। जन्म के समय उनका नाम 'भूरामल' रखा गया। गाँव की प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् उनको संस्कृत-भाषा के उच्च-अध्ययन की इच्छा जागृत हुई और माता-पिता की अनुमति लेकर 'शास्त्री' की परीक्षा पास की। राजस्थान के प्रसिद्ध दार्शनिक विद्वान पं. चैनसुखदास जी न्यायतीर्थ आपके सहपाठियों में से थे। काशी के स्नातक बनने के पश्चात् ये वापिस अपने ग्राम आ गये ओर ग्रन्थों के अध्ययन के साथ-साथ स्वतंत्र 00140 भगवान् महावीर की परम्परा एवं समसामयिक सन्दर्भ

Loading...

Page Navigation
1 ... 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212