Book Title: Bhagwan Mahavir ki Parampara evam Samsamayik Sandarbh
Author(s): Trilokchandra Kothari, Sudip Jain
Publisher: Trilok Ucchastariya Adhyayan evam Anusandhan Samsthan
View full book text
________________
क्र.सं.
ini mi
विक्रम-संवत्
1981 1982 1983
ईस्वी सन्
1924 1925 1926
1927 1928
1929
v ó ñ o o o = sin
1984 1985 1986 1987 1988 1989 1990 1991 1992 1993 1994 1995 1996
1930 1931 1932 1933 1934
चातुर्मास का स्थान इन्दौर ललितपुर गिरीडीह (आचार्य पद प्राप्त) परतापुर (बांसवाड़) ईडर सागवाड़ा इन्दौर ईडर नसीराबाद ब्यावर सागवाड़ा उदयपुर ईडर गलियाकोट पारसौला भिण्डर तलोद ऋषभदेव ऋषभदेव सलूम्बर
1935
1936
1937 1938
1939
o
1997
1940
1998
1941
a
1942
1999 2000
1943
आचार्यश्री ज्ञानसागर जी
आचार्यश्री ज्ञानसागर जी का जन्म राजस्थान के 'सीकर' जिलान्तर्गत 'राणोली' ग्राम में संवत् 1948 में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम 'चतुर्भुज' एवं माता का नाम 'घेवरी' देवी था। जन्म के समय उनका नाम 'भूरामल' रखा गया। गाँव की प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् उनको संस्कृत-भाषा के उच्च-अध्ययन की इच्छा जागृत हुई और माता-पिता की अनुमति लेकर 'शास्त्री' की परीक्षा पास की। राजस्थान के प्रसिद्ध दार्शनिक विद्वान पं. चैनसुखदास जी न्यायतीर्थ आपके सहपाठियों में से थे। काशी के स्नातक बनने के पश्चात् ये वापिस अपने ग्राम आ गये ओर ग्रन्थों के अध्ययन के साथ-साथ स्वतंत्र
00140
भगवान् महावीर की परम्परा एवं समसामयिक सन्दर्भ