________________
साधक - जीवन
७१६
साधक सुख-सुविधा की भावना से दूर होकर उपशात तथा माया रहित बन कर विचरण
करे ।
७१७
सुव्रती साधक कम खाये कम पीये, तथा कम बोले
७१८
कुछ साधक सिंहवृत्ति से साधना पथ पर आते हैं, और सिंह-वृत्ति से ही रहते हैं ।
कुछ सिंहवृत्ति से आते है, किंतु बाद मे शृगालवृत्ति अपना लेते है । कुछ शृगालवृत्ति से आते हैं, किंतु बाद मे सिंहवृत्ति अपना लेते हैं । कुछ शृगालवृत्ति लिए आते हैं और शृगालवृत्ति से ही चलते रहते हैं ।
७१६
जो साधक अपने इच्छित फल की प्राप्ति मे सन्तुष्ट रहता है और दूसरो के लाभ की आकाक्षा नही रखता वह सुखपूर्वक सोता है ।
७२०
ज्ञानी आत्मा अदीनभाव से भिक्षा की गवेपणा करे, किसी भी स्थिति मे मन मे विषाद न आने दे ।
७२१
जो साधक पूजा-प्रतिष्ठा के चक्कर मे पडा है, यश का कामी है, मानसम्मान का पिपासु है, उनके लिये अनेक प्रकार का दम्भ रचता हुआा बहुत पाप कर्म का सचय करता है ।