Book Title: Apradh Kshan Bhar Ka
Author(s): Yogesh Jain
Publisher: Mukti Comics

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ शव अपराध क्षण भर का | उसी नगर में रहते हुए नन्दश्री ने एक पुत्ररत्न को जन्म दिया। तभी अचानक श्रेणिक के एक खास व्यक्ति ने पिता की मत्यु व चिलाती के राजा होने का सन्देश व एक गप्त पत्र लाकर दिया। बिल्कुल तुम्हारे जैसा है, बुद्धिमान और अभय... कैसा है, मेरा लाल योजनानुसार श्रेणिक ने अपने पिता के घर । | जाने का निर्णय लिया.. श्रेणिक के आने का समाचार मगध देश में फैल गया। अब हम पर हो रहा अत्याचार समाप्त हो जायेगा। श्रेणिक आये समझो हमारी शान्ति आ गयी। प्रिये! मेरा जाना जरूरी है। अतः जब तक मैं न बुलाऊँ। तुम अपने पिता के घर पर ही रहना... - जब चिलाती ने यह सुना तो वह मारे डर के कुछ सोना चाँदी लेकर गायब हो गया। m उधर सारे मंत्री व नागरिक श्रेणिक को राजा बनाने के पक्ष में हो गये और उसे गाजे-बाजे के साथ राजदरबार में प्रवेश कराया। Page

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36