Book Title: Ahimsa Tattva Darshan
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 210
________________ १६६ ३. माया ४. लोभ ५. चुगली ६. निंदा ७. आरोपकरण घृणा - तिरस्कार ८. ६. कलह १०. पक्ष का आग्रह ११. भय । शारीरिक वेग दूसरी कोटि के हैं । आयुर्वेद की दृष्टि से शारीरिक वेग (मल, उनका वेग रोकने से स्वास्थ्य की हानि रोकने के बारे में आयुर्वेद और धर्म अहिंसा तत्त्व दर्शन मूत्र आदि का वेग ) नहीं रोकना चाहिए । होती है । किन्तु इन मानसिक आवेगों को शास्त्र दोनों एकमत हैं । १. अहिंसक को क्रूर नहीं होना चाहिए । क्रोध क्रूरता लाता है, प्रेम का नाश करता है । २. अहिंसक नम्र होगा, उद्दण्ड नहीं । दूसरों को तुच्छ समझने की भावना हिंसा है । जाति, कुल, बल, रूप, ऐश्वर्य, श्रुत, लाभ और तप — ये आठ मद हैं । अहिंसक को इनका अहंकार नहीं करना चाहिए । उद्दण्डता से विनय नष्ट हो जाता है । उद्दण्डता जैसे हिंसा है, वैसे गुलामी और हीन भावना भी हिंसा है । अहिंसा का मर्म मध्यस्थ वृत्ति या संयम है । सफलता में उत्कर्ष और असफलता में अपकर्ष - ये दोनों नहीं होने चाहिए। दोनों में सम रहना अहिंसा है। लाभ-अलाभ, सुखदु:ख, जीवन-मृत्यु, निंदा - प्रशंसा, मान-अपमान में जो समवृत्ति होता है, वही अहिंसक है । ' अहिंसक में विवेक होता है, इसलिए वह लाभ और अलाभ को सम नहीं मानता । किन्तु उसमें आत्माभिमुखता होती है, इसलिए वह दोनों स्थितियों में अपनी वृत्तियों को सम रख जाता है । अहिंसा आत्म-निष्ठा की उपासना है । हीन भावना के त्याग के लिए आत्मा की उपासना परम तत्त्व के रूप में होती है - 'जो परम तत्त्व है वह मैं हूं ।' अहंकार-त्याग के लिए उसकी उपासना समता के रूप में होती है— 'आत्मा मात्र समान है ।' ३. अहिंसक को काय ऋजु, भाषा- ऋजु, भाव ऋजु होना चाहिए। उसके १. उत्तराध्ययन १६ - ६१ : लाभा लाभे सुहे दुखे, जोविए मरणे तहां । समो निंदापसंसासु, तहा मणावमाणओ || Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228