Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 05
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 246
________________ उपासकदशा- १/८ के तौलिए आदि परिमाण किया । मैं सुगन्धित और लाल- एक प्रकार के अंगोछे के अतिरिक्त सभी अंगोछे रूप परिग्रह का परित्याग करता हूं । तत्पश्चात् उसने दतौन के संबंध में परिमाण किया :- हरि मुलहठी के अतिरिक्त मैं सब प्रकार के दतौनों का परित्याग करता हूं । तदनन्तर उसने फलविधि का परिमाण किया : मैं क्षीर आमलक के सिवाय शेष फल-विधि का परित्याग करता हूं । उसके बाद उसने अभ्यंगन - विधि का परिमाण किया :- शतपाक तथा सहस्त्रपाक तैलों के अतिरिक्त और सभी मालिश के तैलों का परित्याग करता हूं । इसके बाद उसने उबटन - विधि का परिमाण किया । एक मात्र सुगन्धित गंधाटक- अतिरिक्त अन्य सभी उबटनों का मैं परित्याग कता हूं । उसके बाद उसने स्नान - विधि का परिमाण किया । पानी के आठ औष्ट्रिक - (घड़े) के अतिरिक्त स्नानार्थ जल का परित्याग करता हूं । उसने वस्त्रविधि का परिमाण किया :-सूती दो वस्त्रों के सिवाय मैं अन्य वस्त्रों का परित्याग करता हूं । उसने विलेपन - विधि का परिमाण किया • अगर, कुंकुम तथा चन्दन के अतिरिक्त मैं सभी विलेपन- द्रव्यों का परित्याग करता हूं । इसके पश्चात् उसने पुष्प - विधि का परिमाण किया :- मैं श्वेत कमल तथा मालती के फूलों की माला के सिवाय सभी फूलों के का परित्याग करता हूं । तब उसने आभरण-विध का परिमाण किया :- मैं शुद्ध सोने सादे कुंडल और नामांकित मुद्रिका के सिवाय सब प्रकार के गहनों का परित्याग करता हूं । तदनन्तर उसने धूपनविधि का परिमाण किया । अगर, लोबान तथा धूप के सिवाय मैं सभी धूपनीय वस्तुओं का परित्याग करता हूं । उसने भोजन - विधि का परिमाण किया । मैं एक मात्र काष्ठ पेय अतिरिक्त सभी पेय पदार्थों का परित्याग करता हूं । उसने भक्ष्य - विधि का परिमाण किया । मैं-घेवर और खाजे के सिवाय और सभी पकवानों का परित्याग करता हूं । उसने ओदनविधि का परिमाण किया :- कलम जाति के धान चावलों के सिवाय मैं और सभी प्रकार के चावलों का परित्याग करता हूं । उसने सूपविधि का परिमाण किया । मटर, मूंग और उरद की दाल के सिवाय मैं सभी दालों का परित्याग करता । घृतविधि का परिमाण किया । शरद् ऋतु के उत्तम गोघृत के सिवाय मैं सभी प्रकार के घृत का परित्याग करता हूं । उसने शाकविधि का परिमाण किया । बथुआ, लौकी, सुआपालक तथा भिंडी - इन सागों के सिवाय और सब प्रकार के सागों का परित्याग करता हूं । माधुरकविधि का परिमाण किया । मैं पालंग माधुरक के गोंद से बनाए मधुर पेय के सिवाय अन्य सभी पेयों का परित्याग करता हूं । व्यंजनविधि का परिमाण किया । मैं कांजी बड़े तथा खटाई बड़े मूंग आदि की दाल के पकौड़ों के सिवाय सब प्रकार के पदार्थों का परित्याग करता हूं । पीने के पानी का परिमाण किया । मैं एक मात्र आकाश से गिरे - पानी के सिवाय अन्य सब प्रकार के पानी का परित्याग करता हूं । मुखवासविधि का परिमाण किया । पांच सुगन्धित वस्तुओं से युक्त पान के सिवाय मैं सभी पदार्थों का परित्याग करता हूं । तत्पश्चात् उसने चार प्रकार के अनर्थदण्ड- अपध्यानाचरित, प्रमादाचरित, हिंस्त्र-प्रदान तथा पापकर्मोपदेश का प्रत्याख्यान किया । - २४५ [९] भगवान् महावीर ने श्रमणोपासक आनन्द से कहा- आनन्द ! जिसने जीव, अजीव आदि पदार्थों के स्वरूप को यथावत् रूप में जाना है, उसको सम्यक्त्व के पांच प्रधान अतिचार जानने चाहिए और उनका आचरण नहीं करना चाहिए । यथा-शंका, कांक्षा, विचिकित्सा,

Loading...

Page Navigation
1 ... 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274