________________
समर्पण
जिन्होंने अपनी परम पावन प्रेरणाओं
और प्रभावशाली देशनाओं से असंख्य भव्यात्माओं को
अंधकार से प्रकाश
असत् से सत् और पर से स्व की ओर लौटने का संदेश दिया
उन उत्तर भारतीय प्रवर्त्तक
अनंत उपकारी
गुरुदेव ' भण्डारी'
श्री
जी म.
पद्मचन्द्र के अदृष्ट पाणि-पल्लवों में
पराश्रद्धा पराभक्ति सहित समर्पित!
अमर मुनि (श्रुत आचार्य, उत्तर भारतीय प्रवर्तक)