Book Title: Agam 12 Upang 01 Auppatik Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Kanhaiyalal Maharaj, Devendramuni, Ratanmuni
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 187
________________ 144] औपपातिकसूत्र ... विशेष यह है-उच्छ्रित-स्फटिक-जिसके घर के किवाड़ों में पागल नहीं लगी रहती हो, अपावतद्वार—जिसके घर का दरवाजा कभी बन्द नहीं रहता हो, त्यक्तान्तःपुर गह द्वार प्रवेश-शिष्ट जनों के प्रावागमन के कारण घर के भीतरी भाग में उनका प्रवेश जिसे अप्रिय नहीं लगता हो-प्रस्तुत पाठ के साथ आने वाले ये तीन विशेषण यहाँ प्रयोज्य नहीं हैं. लागू नहीं होते। क्योंकि अम्बड परिव्राजक-पर्याय से श्रमणोपासक हुअा था, गृही से नहीं, वह स्वयं भिक्षु था। उसके घर था ही नहीं। ये विशेषण अन्य श्रमणोपासकों के लिए लागू होते हैं। / ९५---अम्मडस्स कंपरिक्वायगस्स थूलए पाणाइवाए पच्चवखाए जावज्जीवाए जाच (थूलए मुसावाए, थूलए अदिण्णादाणे, थूलए) परिग्गहे णवरं सब्वे मेहुणे पच्चक्खाए जावज्जीवाए। . ९५--किन्तु अम्बड परिव्राजक ने जोवनभर के लिए स्थूल प्राणातिपात -स्थूल हिंसा (स्थूल मृषावाद - स्थूल असत्य, स्थूल अदत्तादान-स्थूल चौर्य, स्थूल), परिग्रह तथा सभी प्रकार के प्रब्रह्मचर्य का प्रत्याख्यान है। ९६-अम्मडस्स णं परिव्वायगस्स णो कप्पइ अखसोयप्पमाणमेतंपि जलं सयराहं उत्तरित्तए, णण्णत्थ अद्धाणगमणेणं / अम्मडस्स णं णो कप्पइ सगडं वा एवं तं चेव भाणियव्वं णण्णत्थ एगाए गंगामट्टियाए / प्रम्मडस्स गं परिव्यायगस्स णो कप्पद प्राहाकम्मिए वा, उद्देसिए वा, मीसजाए इवा, अझोयरए इ वा, पूइकम्मे इ वा, कोयगड़े इ वा, पामिच्चे इ वा, अणिसिट्ठ इ वा, प्रमिहडे इ वा, ठहत्तए वा, रइत्तए वा, कंतारभत्ते इ वा, दुभिक्खभत्ते इ वा, गिलाणभत्ते इ वा, वदलियाभत्ते इ वा, पाहणगभत्ते इवा, भोत्तए बा, पाइत्तए वा / अम्मडस्स णं परिवायगस्स णो। पणे वा जाव (कंदभोयणे, फलभोयणे, हरियभोयणे, पत्तभोयणे) बीयभोयणे वा भोत्तए वा पाइत्तए वा। ९६–अम्बड परिव्राजक को मार्गगमन के अतिरिक्त गाड़ी की धुरी-प्रमाण जल में भी शीघ्रता ने उतरना नहीं कल्पता / अम्बड परिवाजक को गाड़ी आदि पर सवार होना नहीं कल्पता। यहाँ से लेकर गंगा की मिट्टी के लेप तक का समग्र वर्णन पहले आये वर्णन के अनुरूप समझ लेना चाहिए / अम्बड परिव्राजक को आधार्मिक तथा प्रोद्देशिक-छह काय के जीवों के उपमर्दनपूर्वक साधु के निमित्त बनाया गया भोजन, मिश्रजात-साधु तथा गृहस्थ दोनों के उद्देश्य ने तैयार किया गया भोजन, अध्यवपूर-साधु के लिए अधिक मात्रा में निष्पादित भोजन, पूर्तिकर्म-आधाकर्मी आहार के अंश से मिला हुआ भोजन, क्रोतकृत-खरीदकर लिया गया भोजन, प्रामित्य-उधार लिया हुअा भोजन, अनिसृष्ट-गृह-स्वामी या घर के मुखिया को बिना पूछे दिया जाता भोजन, अभ्याहतसाधु के सम्मुख लाकर दिया जाता भोजन, स्थापित-अपने लिए पृथक् रखा हुमा भोजन, रचित-- एक विशेष प्रकार का उद्दिष्ट-अपने लिए संस्कारित भोजन, कान्तारभक्त-जंगल पार करते हुए घर से अपने पाथेय के रूप में लिया हुमा भोजन, दुर्भिक्षभक्त-दुभिक्ष के समन भिक्षुओं तथा अकालपीड़ितों के लिए बनाया हुआ भोजन, ग्लानभक्त-बीमार के लिए बनाया हुआ भोजन अथवा स्वयं बीमार होते हुए आरोग्य हेतु दान रूप में दिया जाने वाला भोजन, वादलिकभक्त-बादल आदि से घिरे दिन में दुर्दिन में दरिद्र जनों के लिए तैयार किया गया भोजन, प्राधूर्णक-भक्त-अतिथियोंपाहुनों के लिए तैयार किया हुआ भोजन अम्बड परिव्राजक को खाना-पीना नहीं कल्पता। . Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242