Book Title: Agam 12 Upang 01 Auppatik Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Kanhaiyalal Maharaj, Devendramuni, Ratanmuni
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 192
________________ अम्बर के उत्तरवर्ती मव] [149 गरुलवहं, सगडवहं, जुद्धं, निजुद्धं, जुद्धाइजुद्धं, मुट्ठिजुद्धं, बाहूजुद्धं, लयाजुद्धं, इसत्थं, छरुष्पवाह, धणुम्वेयं, हिरण्णपागं, सुवण्णपागं, वट्टखेड्ड, सुत्ताखेड्डं, गालियाखेड्डं, पत्तच्छेज्जं, कडगच्छेज्जं, सज्जीवं, निज्जीवं, सउणरुयमिति बावत्तरिकलानो सेहावित्ता, सिक्खावेत्ता अम्मापिईणं उवणेहिति / १०७-तब कलाचार्य बालक दृढ़प्रतिज्ञ को लेख एवं गणित से लेकर पक्षिशब्दज्ञान तक बहत्तर कलाएँ सूत्ररूप में--सद्धान्तिक दृष्टि से, अर्थ रूप में व्याख्यात्मक दृष्टि से, करण रूप में प्रयोगात्मक दृष्टि से सधायेंगे, सिखायेंगे- अभ्यास करायेंगे / वे बहत्तर कलाएँ इस प्रकार हैं--- 1. लेख-लेखन-अक्षर विन्यास, तद् विषयक कला, 2. गणित, 3. रूप-भित्ति, पाषाण, वस्त्र, रजत, स्वर्ण, रत्न प्रादि पर विविध प्रकार का चित्रांकन, 4. नाट्य-अभिनय, नाच, 5. गीतगान्धर्व-विद्या--संगीत-विद्या, 6. वाद्य-वीणा, दुन्दुभि, ढोल आदि स्वर एवं ताल सम्बन्धी वाद्य (साज) बजाने की कला, 7. स्वरगत--निषाद, ऋषभ, गान्धार, षड्ज, मध्यम, धैवत तथा पञ्चम– इन सात स्वरों का परिज्ञान, 8. पुष्करगत-मृदंग-वादन की विशेष कला, 9. समताल-गान व ताल के लयात्मक समीकरण का ज्ञान, 10. चूत—जूग्रा खेलने की कला, 11. जनवाद लोगों के साथ वार्तालाप करने की दक्षता अथवा वाद-विवाद करने में निपुणता, 12. पाशक-पासा फेंकने की विशिष्ट कला, 13. अष्टापद-विशेष प्रकार की चूत-क्रीडा, 14. पौरस्कृत्य-नगर की रक्षा, व्यवस्था प्रादि का ज्ञान, (अथवा पुरःकाव्य-पाशुकवित्व-किसी भी विषय पर तत्काल कविता रचने की कला,) 15. उदक-मृत्तिका-जल तथा मिट्टी के मेल से भाण्ड आदि के निर्माण का परिज्ञान, 16. अन्न-विधि--अन्न पैदा करने की दक्षता अथवा भोजन-परिपाक का ज्ञान, 17. पान-विधि-पेय पदार्थों के निष्पादन, प्रयोग आदि का ज्ञान, 18. वस्त्र-विधि-बस्त्र सम्बन्धी ज्ञान, 19. विलेपन-विधिशरीर पर चन्दन, कुंकुम आदि सुगन्धित द्रव्यों के लेप का, मण्डन का ज्ञान, 20. शयन-विधि—शय्या आदि बनाने, सजाने की कला, 21. प्रार्या—ार्या आदि मात्रिक छन्द रचने की कला, 22. प्रहेलिका-गूढ प्राशययुक्त गद्यपद्यात्मक रचना, 23. मागधिका-मगध देश की भाषा-मागधी प्राकृत में काव्य-रचना, 24. गाथा-संस्कृतेतर शौरसेनी, अर्धमागधी, पैशाची आदि प्राकृतों-लोक भाषाओं में प्रार्या आदि छन्दों में रचना करने की कला, 25. गीतिका-गेय काव्य की रचना, गोति, उपगीति आदि छन्दों में रचना, 26. श्लोक-अनुष्टुप् प्रादि छन्दों में रचना, 27. हिरण्य-युक्ति--- रजत-निष्पादन-चांदी बनाने की कला, 28. सवर्ण-यक्ति--सोना बनाने की कला, 29. गन्ध-यूक्तिसुगन्धित पदार्थ तैयार करने की विधि का ज्ञान, 30. चूर्ण-युक्ति-विभिन्न औषधियों द्वारा तान्त्रिक विधि से निर्मित चूर्ण डालकर दूसरे को वश में करना, स्वयं अन्तर्धान हो जाना आदि (विद्याओं) का ज्ञान, 31. प्राभरण-विधि-ग्राभूषण बनाने तथा धारण करने की कला, 32. तरुणी-प्रतिकर्मयुवती-सज्जा की कला, 33. स्त्री-लक्षण-पद्मिनी, हस्तिनी, शंखिनी व चित्रिणी स्त्रियों के लक्षणों का ज्ञान, 34. पुरुष-लक्षण-उत्तम, मध्यम, अधम, आदि पुरुषों के लक्षणों का ज्ञान, अथवा शश आदि पुरुष-भेदों का ज्ञान, 35. हय-लक्षण--अश्व-जातियों, लक्षणों आदि का ज्ञान, 36. गज-लक्षण-- हाथियों के शुभ, अशुभ, आदि लक्षणों को जानकारी, 37. गो-लक्षण --गाय, बैल के लक्षणों का ज्ञान, 38. कुक्कुट-लक्षण-मुर्गे के लक्षणों का ज्ञान, 39. चक्र-लक्षण, 40. छत्र-लक्षण, 41. चर्म-लक्षणढाल आदि चमडे से बनी विशिष्ट वस्तयों के लक्षणों का ज्ञान, 42. दण्ड-लक्षण, 43. असि-लक्षणतलवार की श्रेष्ठता, अश्रेष्ठता का ज्ञान, 44. मणि-लक्षण-रत्न-परीक्षा, 45. काकणी-लक्षण Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242