Book Title: Agam 12 Upang 01 Auppatik Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Kanhaiyalal Maharaj, Devendramuni, Ratanmuni
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 214
________________ योग-निरोध : सिद्धावस्था] [171 विवेचन--मन की प्रवृत्ति मनोयोग है। द्रव्य-मनोयोग तथा भाव-मनोयोग के रूप में वह दो प्रकार का है। मन की प्रवृत्ति हेतु मनोवर्गणा के जो पुद्गल संग्रहीत किये जाते हैं, उन्हें द्रव्य-मनोयोग कहा जाता है। उन गृहीत पुद्गलों के सहयोग से प्रात्मा जो मननात्मक प्रवृत्ति; वर्तमान, भूत, भविष्य आदि के सन्दर्भ में चिन्तन, मनन, विमर्श आदि करती है, उसे भाव-मनोयोग कहा जाता है। केवली में इसका सद्भाव नहीं रहता। जैसा प्रस्तुत सूत्र में संकेतित हुआ है, मनोयोग चार प्रकार का है 1. सत्य मनोयोग, 2. असत्य मनोयोग, 3. सत्य-असत्य-मिश्रित मनोयोग तथा 4. व्यवहार मनोयोग-मन की वैसी ब्यावहारिक आदेश, निर्देश प्रादि से सम्बद्ध प्रवृत्ति, जो सत्य भी नहीं होती, असत्य भी नहीं होती। 149 --ययजोगं जुजमाणे कि सच्चवइजोगं जुजइ ? मोसबइजोगं जुजइ ? सच्चामोसबइजोगं जुजइ ? असच्चामोसवइजोगं जुजइ ? गोयमा ! सच्चवइजोगं जुजइ, णो मोसबइजोग जुजइ, णो सच्चामोसवइजोगं जुजह, प्रसच्चामोसवइजोग पि जुजह / १४९-भगवन् ! बाक्योग को प्रयुक्त करते हुए-वचन-क्रिया में प्रवृत्त होते हुए क्या सत्य वाक्-योग को प्रयुक्त करते हैं। क्या मृषा-वाक्-योग को प्रयुक्त करते हैं ? क्या सत्य-मृषा-वाक् योग को प्रयुक्त करते हैं ? क्या असत्य-अमृषा-वाक्-योग को प्रयुक्त करते हैं ? गौतम ! वे सत्य-वाक्-योग को प्रयुक्त करते हैं। मृषा-वाक-योग को प्रयुक्त नहीं करते। न वे सत्य-मृषा-वाक्-योग को ही प्रयुक्त करते हैं / वे असत्य-अमृषा-वाक्-योग-व्यवहार-वचन-योग को भी प्रयुक्त करते हैं। १५०-कायजोगं जुजमाणे पागच्छेज्ज वा, चिट्ठज्ज वा, णिसीएज्ज बा, तुयटेज वा, उल्लंधेज्ज वा, पलंधेज्ज वा, उक्खेवणं वा, प्रवक्खेवणं वा, तिरियखेवणं वा करेज्जा पाडिहारियं वा पीढफलगसेज्जासंथारगं पच्चपिज्जा / १५०-वे काययोग को प्रवृत्त करते हुए प्रागमन करते हैं, स्थित होते हैं-ठहरते हैं, बैठते हैं, लेटते हैं, उल्लंघन करते हैं लांघते हैं, प्रलंघन करते हैं—विशेष रूप से लांघते हैं, उत्क्षेपण करते हैं-हाथ आदि को ऊपर करते हैं, अवक्षेपण करते हैं नीचे करते हैं तथा तिर्यक् क्षेपण करते हैं-तिरछे या आगे-पीछे करते हैं। अथवा ऊँची, नीची और तिरछी गति करते हैं। काम में ले लेने के बाद प्रातिहारिक-वापस लौटाने योग्य उपकरण—पट्ट, शय्या, संस्तारक आदि लौटाते हैं। योग-निरोध : सिद्धावस्था १५१-से णं भंते ! तहा सजोगी सिझड, जाव (बज्भइ, मुच्चइ, परिणिग्याइ, सन्यबुक्खाणं) अंतं करेइ ? जो इणठे समठे। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242