Book Title: Vitrag Vigyana Pathmala 3
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates सुबोधचन्द्र - तुम तो यहीं खड़े-खड़े बातों में ही सब समझ लेना चाहते हो। कल प्रातः मेरे साथ पूजन करने मंदिरजी चलना । वहाँ देखकर पूरी विधि अपने आप समझ में आजावेगी । राजू - हाँ ! हाँ!! अवश्य चलूँगा । मुझ मात्र विधि ही नहीं समझना है। मैं भी प्रतिदिन पूजन किया करूँगा । सुबोधचन्द्र - तुम्हारा विचार अच्छा है। सांसारिक आकुलतानों व अशुभभाव से कुछ समय बचने के लिये यह भी एक उपाय है। प्रश्न - १. पूजा किसे कहते हैं? पूजा किसकी की जाती है और क्यों ? २. पूजा का फल क्या है? ज्ञानी श्रावक भगवान की पूजा क्यों करता है ? ३. प्रासुक द्रव्य किसे कहते हैं ? क्या बिना द्रव्य के भी पूजन हो सकती हैं ? पूजनादिक कार्यों में उपदेश तो यह था कि- ' सावद्यलेशो बहपुण्यराशौ दोषायनाल** बहुत पुण्यसमूह में पाप का अंश दोष के अर्थ नहीं है। इस छल द्वारा पूजा-प्रभावनादि कार्यों में रात्रि में दीपक से, वे अनन्तकायादिक के संग्रह द्वारा, व प्रयत्नाचार प्रवृत्ति से हिंसादिरूप पाप तो बहुत उत्पन्न करते है और स्तुति, भक्ति आदि शुभ परिणामों में नहीं प्रवर्तते व थोड़े प्रवर्तते हैं सो वहाँ नुकसान बहुत, नफा थोड़ा या कुछ नहीं। ऐसे कार्य करने में तो बुरा ही दिखना होता है। " 66 " * पूज्यं जिनं त्वार्चयतीजनस्य, सावद्यलेशोबहुपुण्यराशौ । दोषायनालं कणिका विषस्य, न दूषिका शीतशिवाम्बुराशौ ।। ५८ ।। [ बृहत्स्वयंभू स्तोत्र : आचार्य समन्तभद्र ] मोक्षमार्ग प्रकाशक, पृष्ठ १९० १. अध्यापकों को उक्त पाठ पढ़ाते समय छात्रों को यथासमय मन्दिर ले जाकर पूजन की पूरी विधि प्रयोगात्मक रूप से समझाना चाहिये । १० Please inform us of any errors on rajesh@Atma Dharma.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51