Book Title: Trishashti Shalaka Purush Charitra Parv 1 2
Author(s): Krushnalal Varma
Publisher: Godiji Jain Temple Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 784
________________ ७६० ] त्रिषष्टि शलाका पुरुष-चरित्र: पर्य २. सर्ग ६. पकड़ने के लिए सरोवर मुखाना है, लकड़ी के लिए आम्रवन जाता है, मुही भर चुन लिए चंद्रकांतमगि जलाता है, घावपर पट्टी बाँधने के लिए देवदूष्य वख फाड़ता है और खीलीके लिए बढ़ा देवालय तोड़ता है, वैसेही म्फटिकके समान शुद्ध और 'परमार्थ प्राप्त करनेकी योग्यनावाले अपने श्रात्माको तुमने अपविद्या प्राप्त करने में मलिन बनाया है। संनिपातके रोगीकी तरह तुम्हारी इम अपविद्याको देखनेवालेकी बुद्धि भी भ्रष्ट हो जाती है। तुम याचक हो इमलिए इच्छानुसार धन माँग लो। हमारे कुलमें किसीकी (योग्य) श्राशाका भंग नहीं किया जाता।" (२५८-२६४) इस तरह राजाकी कठोर बातें सुनकर सदाका मानी पुरुष अपने क्रोधको छिपाता हुया बोला, "क्या मैं अंधा हूँ ? बहरा हूँ ? लूला हूँ ? लँगड़ा हूँ १ नपुंसक हूँ ? या और किसी तरहसे दयापात्र हूँ कि जिससे में अपने गुण बताए बगैर ही, अचः रजमें डाले वगैरही,कल्पवृक्षके समान आपसे दान ग्रहण करूँ ?, श्रापको मेरा नमस्कार है। मैं यहाँसे कहीं दूसरी जगह जाऊँ गा।" यों कहकर वह खड़ा हुआ । 'मुझपर कृपणताका दोष आएगा' इस मयसे राजाने उसे श्रादमी भेजकर ठहरनेको कहा, मगर वह न ठहरा । सभागृहसे निकल गया। सेवकोंने रासाकी शरम यह कहकर मिटाई कि स्वामीने द्रव्य देना चाहा था तो भी उसने क्रोधके मारे नहीं लिया। इसमें स्वामीकां क्या दोष है ? (२६५-२७०) . वही पुरुष एक बार फिर ब्राक्षणका वेष धारण कर हाथमें भेट ले राजाके द्वारपर. या खड़ा था। द्वारपालने रानाको

Loading...

Page Navigation
1 ... 782 783 784 785 786 787 788 789 790 791 792 793 794 795 796 797 798 799 800 801 802 803 804 805 806 807 808 809 810 811 812 813 814 815 816 817 818 819 820 821 822 823 824 825 826 827 828 829 830 831 832 833 834 835 836 837 838 839 840 841 842 843 844 845 846 847 848 849 850 851 852 853 854 855 856 857 858 859 860 861 862 863 864 865