________________
Chapter 23
IDENTIFICATION WITH TAO
Nature says few words. Hence it is that a squall lasts not a whole morning; A rainstorm continues not a whole day. Where do they come from? From Nature. Even Nature does not last long (in its utterances), How much less should human beings? Therefore it is that: He who follows the Tao is identified with the Tao. He who follows Character (Teh) is identified with Character. He who abandons (Tao) is identified with abandonment (of Tao). He who is identified with Tao Tao is also glad to welcome him. He who is identified with Character--Character is also glad to welcome him. He who is identified with abandonment--abandonment is also glad to welcome him. He who has not enough faith, will not be able to command faith from others.
अध्याय 23
ताओ औ एकात्मता
निसर्ग स्वल्पभाषी। यही कारण है कि तूफान सुबह भर भी नहीं चल पाता, और आंधी-पानी पूरे दिन जारी नहीं रहता है। वे कहां से आते हैं? निसर्ग से। जब निसर्ग का स्वर भी दीर्घजीवी नहीं, तो मनुष्य के स्वर का क्या पूछना? इसलिए ऐसा कहा जाता है: ताओ का जो करता है अनुगमन, वह ताओ के साथ एकात्म हो जाता है। आचान सूत्रों पर चलता है जो, वह उनके आथ एकात्म हो जाता है। और जो ताओ का परित्याग करता है, वह ताओ के अभाव से एकात्म ठोता है। जो ताओ से एकात्म, ताओ भी उसका स्वागत करने में प्रसन्न है। जो नीति से एकात्म हुँ, नीति भी उसका स्वागत करने में प्रसन्न हैं। और जो ताओ के परित्याग से एक होता है, ताओ का अभाव भी उसका स्वागत करने में प्रसन्न होता हैं। जो स्वयं में श्रद्धावान नहीं है, उसे दूसरों की श्रद्धा भी नहीं मिल सकेगी।