________________
( ११ )
कल मिलावें राज, सबै जग जानही; ( प रिहां ) कल दैव श्राधीन, नहीं इनसानहीं. २ अकलवान परदेश, जाइ सुख पावहीं; कलवान के गेह, सकल चलि घ्यावहीं; अकलवानकूं सर्व, देत यति मान है; ( प रिहां ) कलवानकूं दैव, करत बहुमान है. ३ अकलहींतें नये ग्रंथ, अकल मंदिर बंधे; कल हितें किये जहाज, अकल देशहि संधे; अकल चलाये धर्म, अकल मर्महि दियो; (परिह) कल देव ढिग रांक, कतु नहि चालियो. ४ अकल विना पशुतुल्य, कहावे आदमी; अकल विना नर जान, नहीं पीडा समी; कल विना नहि रोग, वैद्य मिटावे है; ( परिदां ) कल दैवको दान, जुं सैद होवे है. ५ कल हितें सब होत, जगत्मे काज है. कल हितें सब होत, स्थापना राज है; कल हितें सब होत परम पावन सही; ( प रिहां ) दैव विना कबु प्रकल, हुको चालत नहीं. ६ अकल बतावन छाकल, अकलतें गुरु दुवै; अकल हितें गत विकल, अकलतें नै कुवे;
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org