________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
15
SHRUTSAGAR
May-2016 सेल्हण-राल्हण-........आसल-विसल-जिणदेव-जसोधण-देवल सुत पाल्हण नागड सुत सादिग-जसभद्र तत्पुत्र आमल तत्पुत्र सुमतिगुप्त-नानिगादिभः देवश्रीमहावीरबिंब जीर्णोद्धारः कारितः। श्रीमहेद्रसूरिभिः प्रतिष्ठितं । ૧૨. આદિનાથ ભગવાનની ગાદીનો લેખઃ ___ संवत् १२६९ वर्षे वैशाख सुदि १४ शनौ श्रीनाणकीयगच्छे ठक्करगोत्रे श्रीसावणा तत्पुत्र पारस-आभड तत्पुत्र आंबकुमार तथा मं.ऊअड-शान्तु पुत्र शोभा-नेहा-रोहा पुत्र मायनेहा पुत्र वीरदेव तथा धारिग पुत्र..... लक्ष्मीधर आसु पुत्र आंबड जगदेव लक्ष्मीधर पुत्र आल्हण-अरसिंह तथा पोल्हिया पुत्र जीसदेवमोहण-सोनहरिय पुत्र आंबड-वीरप्रभृति कुटुंबसमुदायेन तथा साबणा भार्या माल्हणिकया श्रीऋषभदेवबिंब कारितं प्रतिष्ठितं श्री सिद्धसेनसूरिभिः। आसिग भार्या जेमति आसू भार्या राजसिरि लक्ष्मीधर भार्या रत्नसिरि ॥छ ॥ मंगलमस्तु ॥
क्या आप अपने ज्ञानभंडार कोसमद्ध करना चाहते हैं?
आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर, कोबा के पास आगम, प्रकीर्णक, औपदेशिक, आध्यात्मिक, प्रवचन, कथा, स्तवन-स्तुति संग्रह आदि अनेक प्रकार के प्राकृत, संस्कृत, मारुगुर्जर, गुजराती, राजस्थानी, पुरानी हिन्दी आदि भाषाओं में लिखित विभिन्न प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित बहोत बड़ा एकस्ट्रा पुस्तकों का संग्रह है जो अन्य ज्ञानभंडारों को भेंट में देना है. यदि आप अपने भंडार को समृद्ध करना चाहते हैं तो यथाशीघ्र संपर्क करें. पहले आने वाले आवेदन को प्राथमिकता दी जाएगी.
For Private and Personal Use Only