Book Title: Shripal Charitra
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 127
________________ धवलसेठ रयन मंजूषाके पास और देवसे दंड । [ १२३ बसरदसे जिस किसीने मेरी सहायता की हो, वह इन्हें दया करके छोड़ दे । यह सुनकर उस जलदेवने उसे शिक्षा देकर छोड़ दिया, और रमनमषाको धेर्य देकर बोला- "हे पुत्री ! तू चिन्ता मत कर थोडे ही दिन में तेरा पति तुझे मिलेगा, और वह राजाओंका राजा होगा । तेरा सम्मान भी बहुत बढ़ेगा | हम सब तेरे आसपास रहनेवाले सेवक है, तुझे कोई भी हाथ नहीं लगा सकता है । 1 इस तरह वह देव घवलसेठको उसके कूकमका दण्ड देकर और रयनमंजूषाको धेर्य बंधाकर अपने स्थानको गया । और सतीने अपने पतिके मिलनेका समाचार सुनकर, व शील रक्षा होनेसे प्रसन्न होकर प्रभुकी बड़ी स्तुति को, मौर अनकर, कनोदर का उतीत करने लगी। वह पापी धवलसेठ लज्जित होकर उसके चरणों में मस्तक झुकाकर बोला- हे पुत्री ! अपराध क्षमा करो। मैं बडा अधम पापी हू और तुम सच्ची शोलघुरन्धर हो । तक सतीने उसको भी क्षमा किया । सत्य है 'उत्तमे क्षणिकः कोपो, मध्यमे महरद्वयं । अधर्मस्य अहोरात्र, नीचस्थ मरणान्तकम् ॥' अर्थात् -- उत्तम पुरुषोंका को क्षणमात्र (कार्य होने तक ), मध्यम पुरुषोंका दो प्रहर ( भोजन करने तक ), जघन्य पुरुषोंका दिन रात और नीचोंका मरने तक तथा जन्मान्तों तक भी रहता हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188