Book Title: Shripal Charitra
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 182
________________ धोपाल चरित्र। इसमें जीव अनादिकालसे अकेला भटकता है। स्वर्ग नर्क हि एक जावे, राज इक भोगे सही । कर्मफल सुख दुःस्त्र सब ही, अन्यको बांटे नाहीं ॥ एकत्व भावना । कोई किसीका साथी नहीं है । देह जब अपना न हादे, मेव जिह नित ठानिये । तो अन्य वस्तु इन पर हैं. किन्हे निजकर, मानिये । अन्याय भावना । मिथ्यात्मके उन यसे यह इस घृणित शनीर में लोलुप हुमा विषय सेवन करता है। मलमूत्र आदि पुरीष जामें, हाड मांस मु जानिये । धिन देह गेह जु चामलपटी, महा अधि बखानिये । अशुचि भावना। और रागद्वेष करके कर्मोको उन करता हैं । मग वचन काय श्रियोग द्वारा, भाव चंचल हो रहे । तिनसे जु द्रव्यऽरु भाव आखा, होप मुनियर यों कहे " आसव भावना। यदि यह मन, वचन, काय को रोककर अपने आत्मामें लीन हो तो कर्म न बधे । योगको चंचलपन, रोके जु चतुर बनायके । तत्र कर्म भावत रुके निश्चय, यह सुनो मन लायके ।। . सवर भावना वात, तप, चारित्र धारण करे तो पूर्व सांचित कर्म भी क्षह य का ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 180 181 182 183 184 185 186 187 188