________________
२२४
हो ? जम हो ? (२) तुम्हें माता के दुग्ध का स्वाद याद नहीं है तो क्या माता का दूध पी कर नदीं पले हो ? (३) यथा, किसी पुरुष ने विद्या पढी, फिर दो-चार वा ब महीने तक बीमार रहा, उसे पिबला पढा हुआ स्मरण न रहा, तो क्या उसने पढा न था ?
1
I
-3
(४) प्रथवा, किसी पुरुषने कैद में कठिन वेदना जोगी, फिर वह कैद से छूट कर घर के सुखों में मग्न हो कर कैद के कष्ट भूल गया; तो क्या उसने कैद नहीं जोगी ? (५) अथवा, स्त्री प्रसववेदना से दुःखित होती है, फिर कालान्तर में श्रृङ्गार भूषण हास्य विलास यादि जोगों में मग्न हो कर प्रसूत की अवस्था भूल गई, तो क्या उसको प्रसूत की पीमा नदीं हुई? किंवा यह पूर्वोक्त जम हो जाते हैं?
अपितु नहीं, तो ऐसे ही जीव चेतन, के पर-. लोक याद ना रहने से परलोक की नास्ति नदीं दो सकती.
1
"
1
2