Book Title: Samyaktva Suryodaya Jain arthat Mithyatva Timir Nashak
Author(s): Parvati Sati
Publisher: Kruparam Kotumal

View full book text
Previous | Next

Page 245
________________ २२७ अज्ञान लोग तीसरा हरा रंग कहते है. परन्तु बुध्मिान् पुरुष जानते हैं कि तीसरा नहीं, . दोही हैं. हल्दी का पीलापन, और नील का नीला पन,यह दोनों ही रङ्ग मिले हुए हैं.हरेमें तीसरा रङ्ग, इनसे पृथक् लाली तो नहीं आ गई, अर्थात् गुल अनारी तो नहीं हो गया. ऐसे ही जम में जम गुण, तो नांति के हो - जाते हैं, परन्तु जम में जम से अलग चेतन __ गुण नहीं हो सकता. (१७) - नास्तिकः-(१) शोरा, (२) गंधक, (३) कोयला मिलाने से बारूद हो जाती है, जिस में पहामों के जमाने की शक्ति उत्पन्न हो जाती है. . - जैनी:-बारूद में नमाने की शक्ति हो- '. ती तो, कोढे में पमीर ही नमा देती, उडाना तो बारूद से अलग अग्नि से होता है.

Loading...

Page Navigation
1 ... 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263