Book Title: Sambodhi 1981 Vol 10
Author(s): Dalsukh Malvania, H C Bhayani, Nagin J Shah
Publisher: L D Indology Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 302
________________ . . श्रीपार्वनाथचरितमहाकाव्य दांमद्वयं सुमामोदभ्रमभ्रमरझंकृतम् ।। सम्पूर्णमण्डलं - चन्द्र ज्योत्स्नोयोतितभूतलम् ॥२४॥ प्रद्योतनमथोद्यन्तमुदयादेस्तमोपहम् । बहिबह विचित्राभं ध्वजं . दण्डाग्रमण्डितम् ॥२५॥ पूर्णकुम्भं ततः पदमपिहितं सुप्रतिष्ठितम् । नानापद्मपरागश्रीशोभि पद्मसरो महत् ॥२६॥ जलधिं पवन-क्षोभ-चलत्कल्लोलभासुरम् । स्वर्विमानं स्फुरद्रत्ननिःसपत्नप्रभोज्ज्वलम् ॥२७॥ .. रत्नोच्चमं समुत्सर्पदीप्तिविच्छुरिताम्बरम् । . ज्वलज्ज्वलनमुज्ज्वालं निर्धू मं सा जिनप्रसूः ॥२८॥ अष्टभिः कुलकम् ॥ स्वप्नान्ते च प्रबुद्धा सा बभूवाऽऽनन्दमेदुरा । वपुः पुलकितं तस्या वृष्टी नीपप्रसूनवत् ॥२९॥ ततः साऽकल्पिताऽऽकल्या प्रमोद वोढुमक्षमा । निजाङ्गेष्विति तन्वङ्गी भर्तुरभ्यर्णमभ्यगात् ॥३०॥ उचिते समयेऽथोचे स्वामिन् ! स्वप्नानिमानहम् । अद्राक्षं मध्ययामिन्यां पावकान्तान् गजादिकान् ॥३१॥ - युक्त दो मालाओं को; तथ। अपनी ज्योत्स्ना से भूमण्डल को प्रकाशित करने वाले, सम्पूर्ण प्रणाम वाले चन्द्र को महारानी ने देखा। (२५-२६) उदयाचल से उठे हुए, अन्धकार को दूर करने बाले सूर्य को और मयूरपिच्छ ( मोर के पंख समान) जैसे रंगबिरंगे और दण्ड के अप्रभागअलंकृत ध्वज को; कसल से आच्छादित सुप्रतिष्ठित पूर्णकुम्भ को तथा अनेक पापराम की मन्ति से सशोभित बड़े कमल के सरोवर को महारानी ने देखा । (२७) पवन जनित क्षोभ की चंका तरंगों से देदीप्यमान सागर को प्रकाशमान रत्नों की अनुपम प्रभा से उज्जवल स्वायसिमाल को महारानी ने देखा । (२८) चारों ओर फैलती हुई अपनी दोप्ति से आकाशमण्डलको व्याप्त करने काली रत्नराशि को; और ऊर्ध्वगामी ज्वालाओं वाली जलती हुई घूमरहित अग्नि को जिनदेव की माता ने देखा । (२९) स्वप्न के अन्त में वह जगी और आनन्दविभोर हो गयी । वर्षा ऋतके कदम्ब पुष्प की भांति ही उसका शरीर पुलकित हो उठा । (३०) तदनन्तर अकल्पित भारत काली वह कृशाङ्गी महारानी उस आनन्द को अपने शरीर में वहन करने में असमर्थ होसी-ई अपने पति के पास पहुँची। (३१) उचित अवसर पाकर उसने महाराज से कहा-स्वामिन ।, मैंने मध्यरात्रि में हाथी से लेकर अग्नि तक के इन स्वप्नों को देखा । 12 Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340